सुरवीन चावला को 'जज्बा' में ऑफर नहीं हुआ गाना
सुरवीन चावला ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा था कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' में एक डांस नंबर करने वाली हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'वेलकम बैक' में एक स्पेशल नंबर पर डांस करने वाली सुरवीन ने कहा है, 'मुझे
मुंबई। सुरवीन चावला ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा था कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' में एक डांस नंबर करने वाली हैं।
सूरज और आथिया की 'हीरो' ने पहले दिन कमाए 6.85 करोड़
हाल ही में रिलीज हुई 'वेलकम बैक' में एक स्पेशल नंबर पर डांस करने वाली सुरवीन ने कहा है, 'मुझे तो अभी तक 'जज्बा' का कोई गाना ऑफर नहीं हुआ है। काश! यह ऑफर मुझे आता। मैं नहीं जानती हूं ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं। वैसे अगर मौका मिले तो मुझे संजय गुप्ता जैसे निर्देशक के साथ काम करके बेहद खुशी होगी।'
सुरवीन ने कहा है, 'मुझे उनका सिनेमाई स्टाइल बेहद पसंद है। वे फिल्मों में अद्भुत जादू जगाते हैं। 'जज्बा' काफी अच्छी नजर आ रही है।'
सुरवीन को फिल्म 'अग्ली' में भी एक खास रोल में देखा गया था। वैसे वो 'हेट स्टोरी 2' से चर्चा में आई थीं।
अगले महीने रिलीज हो रही 'जज्बा' में इरफान खान भी अहम किरदार में हैं।
दांत की सर्जरी के चलते हिन्दी सम्मेलन में नहीं पहुंचे बिग बी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।