Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रति अग्निहोत्री डिप्रैशन में, पति के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 11:47 AM (IST)

    पुराने जमाने की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने करीब दो हफ्ते पहले ही अपने पति अनिल विरवानी पर प्रताड़ित करने, पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन वरली पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक

    मुंबई। पुराने जमाने की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने करीब दो हफ्ते पहले ही अपने पति अनिल विरवानी पर प्रताड़ित करने, पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

    रति अग्निहोत्री के आरोपों से हैरान हैं उनके पति!

    लेकिन वरली पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई भी प्रगति नहीं हो सकी है क्योंकि एक्ट्रेस की सेहत ठीक नहीं है। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा, 'लगता है कि वो ठीक नहीं हैं और डिप्रैशन में हैं। मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए हमें उनसे मिलना पड़ेगा और गवाहों की लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी। उनके पति यही कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद की मंगेतर सोशल मीडिया से कर रही हैं दोस्तों को डिलीट?

    पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद से रति लोनावला में अपनी मां के साथ रह रही हैं। इस मामले में दोनों के एक्टर बेटे तनुज का कहना है कि इस हालात ने उन्हें अजीबोगरीब और असहज स्थिति में डाल दिया है। तनुज ने कहा, 'मैं खुद इससे हिल गया हूं। मुझे इस बारे में मीडिया से पता चला। हम एक ड्यूप्लैक्स में रहते हैं और मैं दूसरे फ्लोर पर रहता हूं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मेरे सामने आजतक कुछ नहीं हुआ। ये मेरे माता-पिता का निजी मामला है और ये पति-पत्नी के बीच की बात है। दोनों के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं और मैं उनके साथ खुश हूं।'

    आदित्य रॉय कपूर अब शायद ही कभी सेकंड लीड बनेंगे

    comedy show banner
    comedy show banner