आदित्य रॉय कपूर अब शायद ही कभी सेकंड लीड बनेंगे
साल 2009 में फिल्म आई थी 'लंडन ड्रीम्स'। इसमें सलमान खान और अजय देवगन के साथ आदित्य रॉय कपूर ने भी काम किया था। वो इस फिल्म में सेकंड लीड थे। इसके बाद उन्होंने रितिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ भी स्क्रीन शेयर की। और फिर साल
मुंबई। साल 2009 में फिल्म आई थी 'लंडन ड्रीम्स'। इसमें सलमान खान और अजय देवगन के साथ आदित्य रॉय कपूर ने भी काम किया था। वो इस फिल्म में सेकंड लीड थे। इसके बाद उन्होंने रितिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ भी स्क्रीन शेयर की।
तस्वीरें: शादी करके सेलेब्रिटी बन गए
और फिर साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2'। इसमें लीड भूमिका निभाने वाले आदित्य कहते हैं, 'मुझे इस बात की शंका है कि अब कभी मैं सेकंड लीड बनने के लिए राजी होऊंगा। हालांकि मैं बहुत ही अच्छा महसूस करता हूं कि मेरी जिंदगी में फिल्म 'आशिकी 2' आई। इसके बाद मेरे लिए सारी चीजें बदल गई।'
वो कहते हैं, 'इस समय लोग मेरे पास कई अच्छे ऑफर्स लेकर आ रहे हैं। अगर मेरी किस्मत अच्छी रही और मेरी मेहनत रंग लाई तो मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा। मैं इसे जारी रखूंगा। यदि किसी फिल्म में मेरे पास छोटा सा मगर दिलचस्प रोल है तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा। मैंने अपने एक्टिंग करियर में कभी कुछ प्लानिंग नहीं की। मैं एक वीजे था और समय के साथ एक्टर बन गया।'
जब कट्रीना से बुरी तरह जल गईं सोनम!
आदित्य का कहना है, 'वे बहुत काम करना चाहते हैं मगर इसके लिए जरूरी है कि स्क्रिप्ट भी पसंद आए। इससे मुझे फिल्म के सेट पर होने में खुशी हो। यही एक कारण है कि मैं फिल्में करना चाहता हूं। यह मेरे जॉब का हिस्सा है। मुझे कॉमेडी फिल्में बहुत पसंद है। मुझे ऐसी फिल्में करने में खुशी होगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।