Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रति अग्निहोत्री के आरोपों से हैरान हैं उनके पति!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 12:50 PM (IST)

    शनिवार को पुराने जमाने की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने अपने अनिल विरवानी के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराके सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने वरली पुलिस के पास पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, डराने और धमकाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अनिल ने कहा,

    मुंबई। शनिवार को पुराने जमाने की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने अपने अनिल विरवानी के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराके सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने वरली पुलिस के पास पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, डराने और धमकाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवा करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं सनी की फिल्म का ट्रेलर

    इस मामले में अनिल ने कहा, 'आप जानते हैं कि1985 में शादी करने से दो साल पहले से मैं रति को जानता हूं। एक सेलेब्रिटी का पति होने के नाते मैंने हमेशा खुद को लाइमलाइट से दूर रखा। लेकिन अब जो भी हुआ है, उससे मैं बेहद दुखी हूं। ये शर्मनाक और हैरान करने वाला है। मैं इस बारे में सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं क्योंकि ये मामला सिर्फ मेरे और मेरे करीबीयों के बीच है।'

    इसी बीच पुलिस ने अनिल को समन जारी कर शनिवार की शाम को उनका बयान भी दर्ज कर लिया। उनके अलावा तीन घरेलू नौकरों सहित कुल 4 लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

    तो रणबीर के मम्मी-पापा के बारे में ऐसा सोचती हैं कट्रीना!

    शिकायत में एक्ट्रेस ने अनिल विरवानी पर मानसिक शोषण के अलावा आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'रति की शिकायत पर विरवानी के खिलाफ आइपीसी की धारा 498 ए (पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला के साथ क्रूरता), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 350 (आपराधिक बल का प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।'

    रति और अनिल अपने बेटे तनुज के साथ दक्षिण मुंबई के वरली इलाके में रहते हैं।

    फिर भी मैं आमिर से प्यार करता हूं - रणवीर सिंह