फराह के कुकरी शो पर नहीं होगा किसी फिल्म का प्रमोशन
आजकल फिल्मों को टीवी रियलिटी शोज पर प्रमोट करने का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन फिल्म निर्देशक फराह खान ने साफ कर दिया है कि उनके कुकरी शो 'फराह की दावत' में किसी भी फिल्म का प्रमोशन नहीं होगा। फराह ने कहा, 'ये एक कुकरी शो है इसलिए इस
मुंबई। आजकल फिल्मों को टीवी रियलिटी शोज पर प्रमोट करने का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन फिल्म निर्देशक फराह खान ने साफ कर दिया है कि उनके कुकरी शो 'फराह की दावत' में किसी भी फिल्म का प्रमोशन नहीं होगा।
'बदलापुर' की हुमा पर भाई साकिब को है गर्व
फराह ने कहा, 'ये एक कुकरी शो है इसलिए इस शो पर किसी फिल्म का प्रमोशन नहीं होगा।' फराह इस शो को होस्ट कर रही हैं।
क्या कपिल देव के रोल के लिए हां कहेंगे अर्जुन कपूर!
'फराह की दावत' में अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसे बॉलीवुड सितारे अपना खाना बनाने का हुनर दिखाते नज़र आएंगे। ये शो 22 फरवरी से ऑन एयर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।