क्या कपिल देव के रोल के लिए हां कहेंगे अर्जुन कपूर!
अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म 'तेवर' भले ही बॉक्स-ऑफिस पर कोई खास कमाल न दिखा सकी हो लेकिन आजकल अर्जुन सातवें आसमान पर हैं। दरअसल सुनने में आ रहा है कि उन्हें 1983 वर्ल्ड कप पर बनने जा रही फिल्म में कपिल देव का रोल ऑफर किया गया है। एक
मुंबई। अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म 'तेवर' भले ही बॉक्स-ऑफिस पर कोई खास कमाल न दिखा सकी हो लेकिन आजकल अर्जुन सातवें आसमान पर हैं। दरअसल सुनने में आ रहा है कि उन्हें 1983 वर्ल्ड कप पर बनने जा रही फिल्म में कपिल देव का रोल ऑफर किया गया है।
जैकलीन बन सकती हैं अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी
एक सूत्र के मुताबिक, 'अर्जुन से संपर्क किया गया है और वो इसके बारे में सोच रहे हैं। सीसीएल के एमडी और संस्थापक विष्णु वर्धन इंदूरी इस फिल्म को बनाने पर विचार कर रहे हैं और स्क्रिप्ट के साथ एक्टर से मिल चुके हैं।'
सूत्र ने आगे कहा, 'उन्होंने बाकी किरदारों के लिए और एक्टर्स के साथ भी मुलाकात की है लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। सब कुछ तय होने के बाद हम इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।'
तो क्या प्रीति देसाई से अलग हो चुके हैं अभय देओल?
अर्जुन के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'कपिल देव का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और अर्जुन इसके बारे में फैसला करने के लिए थोड़ा वक्त चाहते हैं। उन्होंने अपना फाइनल जवाब नहीं दिया है लेकिन उनके ये किरदार निभाने के संभावना बहुत है।'
अर्जुन ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।