जैकलीन बन सकती हैं अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी
सुनने में आ रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस अजहर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभा सकती हैं। एंथोनी डिसूजा के निर्देशन में बनने जा रही इस बायोपिक में बिजलानी के किरदार के लिए पहली
मुंबई। सुनने में आ रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस अजहर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभा सकती हैं।
शादी के बंधन में बंधे सोहा और कुणाल
एंथोनी डिसूजा के निर्देशन में बनने जा रही इस बायोपिक में बिजलानी के किरदार के लिए पहली पसंद करीना कपूर थी लेकिन करीना ने 'उड़ता पंजाब' साइन कर दी और डेट्स की दिक्कत के चलते बायोपिक करने से इंकार कर दिया।
खबरों की मानें तो जैकलीन ने फिल्म के लिए लुक टेस्ट दे दिया है और फिल्म निर्माता जल्द ही उनको फाइनल करने पर कोई फैसला कर सकते हैं।
अरे! सबसे बेकार एक्टर के लिए सलमान का नॉमिनेशन
फिल्म में अजहर का किरदार इमरान हाशमी निभा रहे हैं जबकि उनकी पहली पत्नी नौरीन के किरदार में प्राची देसाई नज़र आएंगी।
तस्वीरें: बांद्रा में दिखे वरुण धवन, अर्जुन कपूर और करण जौहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।