Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बदलापुर' की हुमा पर भाई साकिब को है गर्व

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 20 Feb 2015 09:30 AM (IST)

    'हवा हवाई' और 'मेरे डैड की मारूति' जैसी फिल्‍मों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले अभिनेता साकिब सलीम इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं। आखिर बात ही कुछ ऐसे ही। फिल्‍म 'बदलापुर' में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के दमदार अभिनय की हर ओर चर्चा हो रही

    मुंबई। 'हवा हवाई' और 'मेरे डैड की मारूति' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले अभिनेता साकिब सलीम इन दिनों फूले नहीं समा रहे हैं। आखिर बात ही कुछ ऐसे ही। फिल्म 'बदलापुर' में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के दमदार अभिनय की हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में एक भाई का अपनी बहन पर गर्व करना लाजिमी है। जैसे कि साकिब को भी हुमा पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: बदलापुर (4 स्टार)

    वह फिल्म 'बदलापुर' में हुमा के अभियन से बहुत खुश हैं। इतना खुश कि उन्हें अपनी बहन पर गर्व महसूस हो रहा है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसमें वरूण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और यामी गौतम जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिलीज के पहले से ही यह फिल्म काफी चर्चे में रही है। साकिब को भी यह खूब पसंद आई है। उन्होंने ट्वीट किया कि वरूण और नवाज ने शानदार प्रदर्शन किया है और हुमा पर उन्हें गर्व है। साकिब आखिरी बार अमोल गुप्ते की फिल्म 'हवा हवाई' में नजर आए थे। खबर यह भी है कि दोनों भाई -बहन हॉलीवुड फिल्म 'ऑकुलस' के हिंदी रीमेक में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आ सकते हैं।

    अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं हुमा कुरैशी