Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 11 में हो सकता है ये बड़ा फेरबदल, सेलेब्रटीज़ को लगेगा शॉक

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 07:20 AM (IST)

    सीज़न 9 तक ये परंपरा बनी रही, लेकिन दसवें सीज़न में शो मेकर्स ने एक्सपेरीमेंट किया और सेलेब्रटीज़ के साथ कॉमनर्स को भी शो में मौक़ा दिया।

    बिग बॉस 11 में हो सकता है ये बड़ा फेरबदल, सेलेब्रटीज़ को लगेगा शॉक

    मुंबई। बिग बॉस 10 शो के विनर का एलान होते ही दसवें सीज़न का पर्दा आज (29 जनवरी) रात को गिर जाएगा, मगर उससे पहले ही अगले सीज़न यानि बिग बॉस 11 को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर ये है कि बिग बॉस 11 में सेलेब्रटी कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ़ हो सकता है, जो इस शो की परंपरा रही है। बिग बॉस के पहले सीज़न से इस शो को सेलेब्रटी रिएलिटी शो कहा जाता है, क्योंकि इस शो के ज़रिए सेलेब्रटीज़ की डे-टू-डे लाइफ़ को देखने का मौक़ा दर्शकों को मिलता है। सीज़न 9 तक ये परंपरा बनी रही, लेकिन दसवें सीज़न में शो मेकर्स ने एक्सपेरीमेंट किया और सेलेब्रटीज़ के साथ कॉमनर्स को भी शो में मौक़ा दिया। हालांकि इस बात पर बहस की जा सकती है कि इंडिया वाले क्या वाकई कॉमनर्स थे। बहरहाल, बिग बॉस 10 में जिस तरह से कॉमनर्स ने प्रदर्शन किया और शो के टेंपो को हाई रखा, उससे चैनल के अधिकारी अगला सीज़न पूरी तरह कॉमनर्स के नाम ही करने की योजना बना रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- फ़िनाले से पहले मनु पंजाबी ने मानी हार, इतनी सी रकम के लिए छोड़ा शो

    बिग बॉस को प्रसारित करने वाले चैनल के सीईओ राज नायक ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस योजना के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- ''कॉमनर्स को शो में शामिल करने को लोगों ने फ्लॉप आइडिया करार दिया था। असल में मैं इस फॉर्मेट को तीन साल से लागू करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरी टीम ने इसका विरोध किया। आख़िरकार उन्होंने हथियार डाल दिए, लेकिन सेलेब्रटीज़ और कॉमनर्स को बराबर संख्या में लेने की शर्त भी रख दी। इसलिए मुझे कांप्रोमाइज़ करना पड़ा। लेकिन कॉमनर्स हम लोगों के लिए काफी अच्छे साबित हुए। इसलिए मुझे लगता है कि अगले सीज़न में हमें कॉमनर्स लाने चाहिए।''

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट ने उठा दिया विनर के नाम से पर्दा

    राज नायक की इस बात से लगता है कि कॉमनर्स के लिए बिग बॉस 11 के दरवाज़े खुल सकते हैं। वैसे भी इस बार सेलेब्रटीज़ के ठंडे रवैये को लेकर कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। वैसे इस बात का भी इंतज़ार रहेगा कि बिग बॉस 11 को कौन होस्ट करेगा, क्योंकि सलमान ख़ान भी अपनी अनिच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं।