Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 10: फ़िनाले से पहले मनु पंजाबी ने मानी हार, इतनी सी रकम के लिए छोड़ा शो

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 09:00 PM (IST)

    बिग बॉस का ये सीज़न जब शुरू हुआ था, तो इंडिया वालों की टीम में सबस मजबूत प्रतिभागी मनु ही थे। वो कॉमनर्स को लीड करते थे।

    बिग बॉस 10: फ़िनाले से पहले मनु पंजाबी ने मानी हार, इतनी सी रकम के लिए छोड़ा शो

    मुंबई। बिग बॉस 10 अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार (29 जनवरी) को फ़िनाले होना है, जिसमें विनर का एलान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ख़बर है कि मनु पंजाबी ने फ़िनाले से पहले ही शो छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में फ़िनाले के लिए मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी, बानी जे और लोपामुद्रा राउत में मुक़ाबला होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिग बॉस चारों कंटेस्टेंट्स को एक ऑफ़र देते हैं कि एक निश्चित रकम लेकर प्रतिभागी शो छोड़ सकता है। ख़बर है कि मनु पंजाबी बिग बॉस का ऑफ़र स्वीकार कर लेते हैं और 10 लाख लेकर शो छोड़ देते हैं। इसके बाद फ़िनाले में मनवीर, बानी और लोपा ही बचते हैं। मनु इस सीज़न के स्ट्रांग कंटेंडर्स में शामिल थे। जानकारों का मानना है कि मनु को भी इस बात का अहसास हो चला था कि मनवीर उनसे ज़्यादा पॉप्यूलर हो चुके हैं। शायद इसी वजह से मनु ने पैसे लेकर शो छोड़ना बेहतर समझा।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 10 के फ़िनाले में सितारों की बारात, सबसे पहले काबिल स्टार

    बिग बॉस का ये सीज़न जब शुरू हुआ था, तो इंडिया वालों की टीम में सबस मजबूत प्रतिभागी मनु ही थे। वो कॉमनर्स को लीड करते थे। मनवीर और मोनालिसा के साथ दोस्ती इतनी मशहूर हुई कि M3 कहा जाने लगा था। काफी वक़्त तक मनवीर को मनु के साए के तौर पर ही देखा जाता था, लेकिन जब मनु की मां की डेथ हुई और वो कुछ दिन के लिए घर से बाहर चले गए, उस पीरियड में मनवीर को खुलकर खेलने का मौक़ा मिला और उनकी इंडिविजुअल पर्सनेलिटी निकलकर आई।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 10 के बाद होगा इस शो का आग़ाज़, जानें क्या है अपडेट

    इसके बाद मनवीर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लिबास से लेकर अंदाज़े-बयां तक, मनवीर ने ख़ुद को इम्प्रूव किया औऱ नतीजा सामने है कि वो जीत के प्रबल दावदारों में से एक हैं। आलम ये है कि मनु भी उनके सामने कमज़ोर दिखने लगे और उन्हें क्विट करने का डिसीज़न लेना पड़ा।