बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले पर सितारों की बारात, सबसे पहले पहुंचा काबिल स्टार
खबर है कि शो में नेहा धूपिया और सोहेल खान भी आने वाले हैं। दोनों अपने नये शो 'छोटे मियां 'के प्रोमोशन के लिए शामिल होंगे। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । बिग बॉस 10 के फिनाले का समय आ चुका है। लोपा, मनवीर, बानी और मनु फाइनलिस्ट के रूप में पूरी तरह से तैयार हैं। बिग बॉस में 29 जनवरी को फिनाले की खास तैयारी की जा रही है, जिसकी शूटिंग शुरू होने के साथ सबसे पहले रितिक रोशन पहुंचें हैं।
यह खबर तो हमने आपको पहले दे ही दी थी कि रितिक रोशन और यामी गौतम अपनी फिल्म काबिल के प्रोमोशन के लिए बिग बॉस के घर में होंगे लेकिन बात सिर्फ यही ख़त्म नहीं होगी। बिग बॉस के दसवें सीजन का अंत जबरदस्त होगा जिसके कई सेलेब्रिटीज़ आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक 29 जनवरी के फिनाले एपिसोड में दर्शक, सलमान को 'तेरा ही जलवा' और 'आज की पार्टी मेरी तरफ से ' गाने पर परफॉर्म करते दिखेंगे। इसके बाद सेलिब्रिटीज के आगमन का सिलसिला जारी रहेगा। खबर है कि शो में नेहा धूपिया और सोहेल खान भी आने वाले हैं। दोनों अपने नये शो 'छोटे मियां 'के प्रोमोशन के लिए शामिल होंगे। वही कलर्स के नये 'शो दिल से दिल तक' की स्टारकास्ट सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई भी बिग बॉस में अपने शो का प्रमोशन करेंगी। इसके अलावा कलर्स के ही शो नागिन 2 से मॉनी रॉय और करनवीर सिंह बोहरा भी परफॉरमेंस देंगे।
रौशन होगा बिग बॉस का finale, सलमान का साथ देने आ रहे हैं रितिक

बिग बॉस के इस मेगा इवेंट में कलर्स के नये शो 'राइजिंग स्टार्स' के प्रोमोशन के लिए शंकर महादेवन भी होंगे और इस साल शो के प्रतिभागी रहे गौरव चोपड़ा, लोकेश कुमारी, मोनालिसा, करन मेहरा और नीतिभा कौल स्टेज परफॉरमेंस देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।