Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss के इस एक्स कंटेस्टेंट ने उठा दिया Winner के नाम से पर्दा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 09:00 PM (IST)

    कश्मीरा ने भी मनवीर की जीत का दावा किया था। वहीं बानी जे भी जीत की प्रबल दावेदार हैं। मनवीर ने घर में कॉमनर्स के साथ एंट्री ली थी।

    Bigg Boss के इस एक्स कंटेस्टेंट ने उठा दिया Winner के नाम से पर्दा

    मुंबई। बिग बॉस 10 के विजेता का आधिकारिक एलान होने में अभी कुछ घंटे बाक़ी हैं, लेकिन बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अली क़ुली ने इसका एलान कर दिया है और अपने फेसबुक प्रोफाइल पर बता दिया है कि बिग बॉस सीज़न 10 का विनर कौन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली क़ुली की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक़ इस सीज़न को मनवीर गुर्जर ने अपने नाम किया है। अली ने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी है। साथ ही रनर्स अप बानी और लोपा और मनु को शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस सीज़न 10 का फ़िनाले आज रात को नौ बजे कलर्स पर दिखाया जाएगा। आज के एपिसोड में विनर का एलान किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- फ़िनाले के क़रीब पहुंचकर हारे मनु, इतनी से रकम के लिए छोड़ा शो

    जहां तक मनवीर के जीतने का सवाल है तो काफी सेलेब्रटीज़ उन पर दांव लगा रहे हैं। एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह भी एक इंटरव्यू में मनवीर को अपना फेवरिट बता चुकी हैं। कश्मीरा ने भी मनवीर की जीत का दावा किया था। वहीं बानी जे भी जीत की प्रबल दावेदार हैं। मनवीर ने घर में कॉमनर्स के साथ एंट्री ली थी।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 10 के फ़िनाले में सितारों का मेला, रितिक भी होंगे शामिल