अब शॉर्ट फिल्म में सुष्मिता सेन होंगी Wild at Heart
देश के जंगलों और वाइड लाइफ एनिमल्स को लेकर बनाई गई इस फिल्म में सुष्मिता वनों के साथ इंसान के जुड़ाव को लेकर एक मैसेज देंगी।
मुंबई। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन कुछ समय से सुर्ख़ियों में नहीं थीं लेकिन हाल ही में आई इस ख़बर ने सुष को फिर से खबरों में ला दिया कि वो इस बार के मिस यूनिवर्स में जज की भूमिका में होंगी। और अब सुष्मिता एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आने वाली हैं ।
ख़बर है कि सुष्मिता सेन अब वाइल्ड लाइफ से जुड़े ' वाइल्ड एट हार्ट ' कैम्पेन के हिस्सा होंगी जिसके तहत एक दो मिनिट की शॉर्ट फिल्म बनाई गई है। इसका नाम ' आई एम द फॉरेस्ट ' रखा गया है और सुष इस फिल्म का हिस्सा होंगी। देश के जंगलों और वाइड लाइफ एनिमल्स को लेकर बनाई गई इस फिल्म में सुष्मिता वनों के साथ इंसान के जुड़ाव को लेकर एक मैसेज देंगी। इसे एक कविता का रूप दिया गया है और ये कविता हर्षल शेट्ये ने लिखी है। सुष्मिता सेन की इस शॉर्ट फिल्म को सिनेमाघरों में भी दिखाया जाएगा जिसमें सुष के सन्देश का वीडियो भी होगा।
चंदा मामा से मिलने से पहले ये बड़ा ज्ञान लेंगे सुशांत सिंह राजपूत
सुष्मिता ने इस वीडियो में लोगों से अपील की है कि वनों के संरक्षण के लिए लोग पर्सनली कितना योगदान दे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।