चंदा मामा से मिलने से पहले ये बड़ा ज्ञान लेंगे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत को शुरू से ही इस तरह के रोल करने काफी पसंद है और यही कारण था कि उन्होंने फिल्म ' एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी ' में धोनी जैसा बनने के खूब मेहनत की और फिल्म जबरदस्त हिट रही।
मुंबई। महेन्द्र सिंह धोनी जैसा बनने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने पहले कई सालों तक घंटों गेंद और बल्ले से खेल खेला और अब जब उन्हें चन्दा मामा के पास जाना है तो उससे पहले कड़ी टेक्नीकल ट्रेनिंग भी लेनी होगी जिसके लिए वो अब नासा जाएंगे।
संजय पूरण सिंह डायरेक्टेड फिल्म चंदा मामा दूर के ' में सुशांत सिंह राजपूत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपनी तरीके से तैयारी कर रहे हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए सुशांत ने विमान उड़ाने की बारीकियां जानी तो नवाज़ ज़ीरो ग्रैविटी में ट्रेंड होने वाले हैं। और अब ख़बर है कि सुशांत सिंह राजपूत को नासा ( The National Aeronautics and Space Administration ) जाना होगा। हाल ही में एक अख़बार से बातचीत में सुशांत ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें एस्ट्रोनॉट की पूरी जानकारी लेने के लिए 15 किताबें और आठ डॉक्युमेंट्रीज़ की टेप दी हैं, जिसमें नासा का अपोलो मिशन भी शामिल है। इस बारे में नासा से बात हुई है जहां करीब एक महीने रह कर सुशांत एस्ट्रोनॉट्स की बॉडी लैंग्वेज और उनके माइंड सेट के बारे में जानकारी लेंगे।
शाहरुख़ की फिल्म में बच्चे की पिटाई, रईस ने सेंसर से ऐसी सजा पाई
सुशांत सिंह राजपूत को शुरू से ही इस तरह के रोल करने काफी पसंद है और यही कारण था कि उन्होंने फिल्म ' एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी ' में धोनी जैसा बनने के खूब मेहनत की और फिल्म जबरदस्त हिट रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।