Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस होली पर नीतू चंद्रा का रंगीन नज़राना , वीडियो देखिए

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 04:14 PM (IST)

    नीतू चंद्रा और उनके भाई की मैथिली फिल्म मिथिला मखान को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है और छठ के मौके पर भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था।

    Hero Image
    इस होली पर नीतू चंद्रा का रंगीन नज़राना , वीडियो देखिए

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। नीतू चंद्रा ने हाल ही में अपने भाई नीतिन चंद्रा के साथ मिल कर भोजपुरी भाषा में एक वीडियो बनाया है जिसमें फागुन की बहार है।

    नीतू चंद्रा पर फिल्माए गए इस वीडियो के बारे में नीतू का कहना है कि आमिर खान अपनी फिल्म दंगल और सलमान खान, सुल्तान को लोकल को ग्लोबल बना रहे हैं और उन्हें भी यही लगता है कि लोकल ही ग्लोबल है। वो बिहार की रहनेवाली हैं और होली में बिहार में खास तरह के पारंपरिक गीत गाये जाते हैं। जिनमें कुछ हर्षोल्लास के फागुन गीत होते हैं तो कुछ जुदाई के। नीतू के मुताबिक उनका यह गीत भी उन महिलाओं के लिए है, जिनके साजन उनके साथ नहीं हैं। ऐसे में वह किस तरह दूसरों की नजरों से इस दिन को जीने की कोशिश करती है , यही गाने की थीम है। नीतू का मानना है कि भोजपुरी में होली पर्व का खास महत्व है। इसलिए वो चाहती थीं कि इस बार होली पर वो अपने दर्शकों को यह तोहफा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा के कारण अभिषेक बच्चन Arrest

    नितिन चंद्रा ने बताया कि बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश की कई ऐसी महिलाएं हैं जिनके पति फौज मे हैं या परिवार कोई सदस्य ,जो होली में घर नहीं जा पाते। ऐसे में वो कैसा महसूस करती होंगी ये बात उनके दिमाग में थी और जब उन्होंने सॉन्ग राइटर शैलेंद्र मिश्रा को ये बात बताई तो उन्होंने गाना बनाया। नीतू को भी ये कॉन्सेप्ट पसंद आया और फिर फौजी के रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह के भतीजे और पूर्व मेजर अलीशाह को फाइनल किया गया। इस गाने का म्यूजिक डायरेक्शन आशुतोष सिंह ने किया है।

    आमिर खान से इस एक्ट्रेस की डिमांड: मुझे दे दो ये वाला काम

    नीतू चंद्रा और उनके भाई की मैथिली फिल्म मिथिला मखान को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है और छठ के मौके पर भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था।