Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान से इस एक्ट्रेस की डिमांड: मुझे दे दो ये वाला काम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 01:41 PM (IST)

    ग्लोबलाइजेशन के दौर में लाइसेंस राज के बैकड्रॉप पर बनी कल्कि और रजत कपूर स्टारर मंत्रा 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

    आमिर खान से इस एक्ट्रेस की डिमांड: मुझे दे दो ये वाला काम

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कुछ साल पहले एक फिल्मी मैग्जीन के कवर पेज पर आमिर खान और कटरीना कैफ की एक तस्वीर छपी थी। ठीक वैसी, जैसी फिल्म प्यासा के पोस्टर पर गुरुदत्त और वहीदा रहमान। तब से ख़बरें आई कि आमिर खान प्यासा के रीमेक में काम करेंगे और इसके लिए अब कल्कि कोचलिन को वहीदा बनना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , कल्कि कोचलिन को अब आमिर खान के साथ काम करना है वो भी प्यासा के रीमेक में। इसके लिए उन्होंने मीडिया के जरिये आमिर खान तक संदेश भी भिजवाने की कोशिश की है। दरअसल कल्कि आजकल अपनी फिल्म 'मंत्रा' का प्रमोशन कर रही हैं। इसी दौरान बातचीत में कल्कि ने बताया कि गुरुदत्त की क्लासिक प्यासा में काम करना उनका सपना है। कल्कि के अनुसार "कई सारी क्लासिक फिल्मों में मैं बतौर अभिनेत्री काम करना चाहती हूं लेकिन अगर किसी खास फिल्म की बात की जाए तो वह गुरुदत्त और वहीदा रहमान की फिल्म 'प्यासा' होगी। मेरे ख्याल से 'प्यासा' की रीमेक जरूर बनना चाहिए। प्यासा एक साधारण, खूबसूरत, और शानदार प्रेम कहानी है। फिल्म के सभी गाने यादगार है।"

    अब रितिक रोशन की हुई मराठी इंट्री , किया ये काबिल रोल

     

    इस मौके पर जब कल्कि को ये बताया गया कि आमिर खान के मन में भी प्यासा के रीमेक में काम करने की तमन्ना है , तो इस पर कल्कि ने तुरंत कहा "अगर कभी आमिर खान से मिलें तो उन्हें जरूर बताइयेगा कि जब कभी वो फिल्म 'प्यासा' की रीमेक बनायें, मुझे अवश्य उस फिल्म का हिस्सा बनायें।"

    Exclusive: करीना ने मानी होती अगर ये सलाह , तो करियर हो गया होता तबाह

    ग्लोबलाइजेशन के दौर में लाइसेंस राज के बैकड्रॉप पर बनी कल्कि और रजत कपूर स्टारर मंत्रा 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है।