Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रितिक रोशन की हुई मराठी इंट्री , किया ये काबिल रोल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 11:48 AM (IST)

    विक्रम फड़नीस की हृदयांतर को पिछले साल शाहरुख खान ने क्लैप दे कर लांच किया था। फिल्म में फरहा खान और श्यामक डावर ने गाने कोरियोग्राफ किये हैं और श्यामक ने तो फिल्म में एक रोल भी निभाया है।

    अब रितिक रोशन की हुई मराठी इंट्री , किया ये काबिल रोल

    मुंबई। बॉलीवुड का मराठी सिनेमा प्रेम इन दिनों उफान पर है। सलमान खान गाना गा रहे हैं , शाहरुख़ खान फिल्म बनाने वाले हैं और अब काबिल रितिक रोशन ने मराठी में एक केमियो शूट कर लिया है।

    फैशन डिजाइनर से डायरेक्टर बने विक्रम फड़नीस की फिल्म हृदयांतर के लिए रितिक रोशन ने एक छोटा सा रोल किया है। दो दिन पहले मुंबई में हुए इस शूट में रितिक ने खुद का ही रोल प्ले किया। सीन में उनके साथ मराठी की फेमस अभिनेत्री मुक्ता बर्वे भी थीं। बताया जा रहा है कि एक परिवार के जीवन में होने वाले उतार चढ़ाव की कहानी पर बन रही इस फिल्म के बारे में सुनने के बाद रितिक ने तुरंत ही फिल्म को हां कह दिया था। सूत्रों के मुताबिक रितिक ने अपने छोटे से रोल में मराठी भी बोली है लेकिन विक्रम अभी इस बात पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मराठी हॉरर फिल्म में नहीं होगा एक भी गाना

     

    विक्रम फड़नीस की हृदयांतर को पिछले साल शाहरुख खान ने क्लैप दे कर लांच किया था। फिल्म में फरहा खान और श्यामक डावर ने गाने कोरियोग्राफ किये हैं और श्यामक ने तो फिल्म में एक रोल भी निभाया है।