इस मराठी हॉरर फिल्म में नहीं होगा एक भी गाना
मराठी फिल्म 'कनिका' में रीवेंज के साथ हॉरर देखने का मौका मिलेगा। इसे एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
मुंबई। मराठी फिल्मों की बात करें तो हर तरह की फिल्में बनती हैं लेकिन हॉरर फिल्मों का ग्राफ अभी कम ही है। मार्च में एक हॉरर फिल्म रिलीज़ होगी। कॉमेडी और सोशल फिल्मों के बाद मराठी हॉरर फिल्म रिलीज़ होने वाली है।
31 मार्च को 'कनिका' हॉरर फिल्म रिलीज़ होगी जिसे एक बड़े एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। इस रीवेंज और हॉरर फिल्म को पुष्कर मनोहर ने डायरेक्ट किया है। अमूमन फिल्मों में सॉन्ग्स होते हैं, लेकिन इस फिल्म में सॉन्ग्स ही नहीं है। जी हां, आपको सुनकर हैरानी होगी, लेकिन फिल्म में एक भी सॉन्ग को जगह नहीं दी गई है। इसमें शरद पोक्षे, स्मिता शेवाले, चैत्राली गुप्ते, कमलाकर सतपुते, अनंदा कारेकर और फालगुनी रजनी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
आलिया भट्ट का Fan Moment : इन पर हो गई फ़िदा
मराठी फिल्म 'कनिका' में रीवेंज के साथ हॉरर देखने का मौका मिलेगा। इसे एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।