Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मराठी हॉरर फिल्म में नहीं होगा एक भी गाना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 06:53 PM (IST)

    मराठी फिल्म 'कनिका' में रीवेंज के साथ हॉरर देखने का मौका मिलेगा। इसे एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

    इस मराठी हॉरर फिल्म में नहीं होगा एक भी गाना

    मुंबई। मराठी फिल्मों की बात करें तो हर तरह की फिल्में बनती हैं लेकिन हॉरर फिल्मों का ग्राफ अभी कम ही है। मार्च में एक हॉरर फिल्म रिलीज़ होगी। कॉमेडी और सोशल फिल्मों के बाद मराठी हॉरर फिल्म रिलीज़ होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च को 'कनिका' हॉरर फिल्म रिलीज़ होगी जिसे एक बड़े एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। इस रीवेंज और हॉरर फिल्म को पुष्कर मनोहर ने डायरेक्ट किया है। अमूमन फिल्मों में सॉन्ग्स होते हैं, लेकिन इस फिल्म में सॉन्ग्स ही नहीं है। जी हां, आपको सुनकर हैरानी होगी, लेकिन फिल्म में एक भी सॉन्ग को जगह नहीं दी गई है। इसमें शरद पोक्षे, स्मिता शेवाले, चैत्राली गुप्ते, कमलाकर सतपुते, अनंदा कारेकर और फालगुनी रजनी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

    आलिया भट्ट का Fan Moment : इन पर हो गई फ़िदा

    मराठी फिल्म 'कनिका' में रीवेंज के साथ हॉरर देखने का मौका मिलेगा। इसे एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner