आलिया भट्ट का Fan Moment : इन पर हो गई फ़िदा
इंडियन आइडल 9 के सेट पर आलिया ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना 'हमसफर' गाया। आलिया ने सबके सामने यह बात भी स्वीकारी कि वह इस गाने को लाइव गाना चाहती थीं ।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमतौर पर फिल्मी सितारों को अक्सर उनके अलग अलग फैन मिल जाते हैं लेकिन आलिया भट्ट हाल ही में किसी की फैन हो गईं। मामला सिंगिंग से जुड़ा था इसलिए आलिया अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सकी।
आलिया भट्ट हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडियन आइडल 9 के सेट पर अपनी फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रोमोशन के लिए पहुंची थीं जहां शो के कंटेस्टेंट एलवी रेवंत ने इस खूबसूरत अभिनेत्री का दिल जीत लिया। रेवंत के गाने से आलिया इतनी इंप्रेस हुई कि उनका हौसला बढ़ाने के लिए मंच पर भी पहुंची। रेवंत का गीत जीना जीना उन्हें बेहद पसंद आया । गाना सुनने के बाद आलिया ने शानदार परफॉर्मेंस के लिये उनकी जमकर तारीफ की। आलिया ने फिर रेवंत को इश्क़ वाला लव गाने को कहा। रेवंत के इस गाने से आलिया और भी प्रभावित हो गई और साफ़ शब्दों में कहा भी कि वो रेवंत की फैन हो गयी हैं। आलिया ने इस गाने से जुड़ा एक सीक्रेट बताया कि बर्फीले स्थान पर फिल्माये गये इस गाने की शूटिंग के दौरान वो खुद दो बार बेहोश हुई थीं।
Exclusive: बड़ा होने पर तैमूर को यहां ले जाना चाहती हैं करीना
इंडियन आइडल 9 के सेट पर आलिया ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना 'हमसफर' गाया। आलिया ने सबके सामने यह बात भी स्वीकारी कि वह इस गाने को लाइव गाना चाहती थीं और उन्हें ये मौका इंडियन आइडल के मंच पर मिल ही गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।