Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बड़ा होने पर तैमूर को यहां ले जाना चाहती हैं करीना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 03:39 PM (IST)

    करीना कहती हैं कि अभी उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा रोमांच, उनका बेटा है और वो एक एक पल को सबसे अधिक एन्जॉय कर रही हैं।

    Exclusive: बड़ा होने पर तैमूर को यहां ले जाना चाहती हैं करीना

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर खान को घूमने फिरने का बहुत शौक है। सैफ अक्सर उनकी ये ख़्वाहिश पूरी कर देते हैं लेकिन अब मम्मी करीना अपने बेटे तैमूर को लेकर अंटार्टिका और अलास्का जाना चाहती हैं। बस उन्हें तैमूर के बड़े होने का इंतज़ार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना इन दिनों सोनी बीबीसी अर्थ वेंचर को काफी प्रोमोट कर रही हैं, जहां एडवेंचर से जुड़े कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। हाल में इस वेंचर से जुडी करीना को रियल लाइफ में भी ऐडवेंचर काफी पसंद है। उन्हें टाइगर सफारी में काफी मज़ा आता था और अब उनकी चाहत है कि वो कुछ ऐसी जगहों पर जाएं जहां पहले कभी भी नहीं गयी हैं। करीना बताती हैं कि जब वह सैफ के साथ टाइगर सफारी पर गयी थीं और टाइगर को बिल्कुल नजदीक से देखा था, तो वो क्षण उनके लिए काफी रोमांचित कर देने वाला था। करीना फिर किसी एडवेंचर सफर पर निकलना चाहती है लेकिन अभी नहीं इसकी एक खास वजह है। करीना के मुताबिक उनकी इच्छा है कि वह सैफ और तैमूर के साथ कभी अंटार्टिका और कभी अलास्का जाएं लेकिन अभी तैमूर को लेकर कहीं भी नहीं जाने वाली हैं। करीना कहती हैं कि अभी तैमूर बहुत छोटा है। ऐसे में उसे हर वातावरण में ढलना कठिन होगा। इसलिए जब तैमूर बड़ा हो जाएगा तो वो सैफ और बेटे के साथ इस तरह की ट्रिप पर जरूर जाना चाहेंगी।

    Exclusive: अमिताभ बच्चन को Taken For Granted लिया गया है - RGV 

    करीना कहती हैं कि अभी उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा रोमांच, उनका बेटा है और वो एक एक पल को सबसे अधिक एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें काम पर भी लगना होगा क्योंकि वीरे दी वेडिंग शुरू होने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner