Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा मिश्रा को लेकर नया विवाद, सोसाइटी वालों ने घर में घुसने से रोका

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2016 02:59 PM (IST)

    मॉडल-एक्‍ट्रेस पूजा मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

    नई दिल्ली। मॉडल-एक्ट्रेस पूजा मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। दरअसल, पूजा अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित लोखंडवाला के विंडसर टावर सोसाइटी में रहती हैं। मगर मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, खबर है कि उनके बुरे व्यवहार से परेशान होकर सोसाइटी वालों ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के भाई ने भी पठानकोट आतंकी हमले में संभाला था मोर्चा

    करीब साल भर पहले सोसाइटी की कमिटी ने एक लिखित स्टेटमेंट भेजकर कहा था कि वो वहां के फ्लैट नंबर 401 में नहीं रह सकती हैं। कमिटी के मुताबिक, पूजा के बुरे व्यवहार की वजह से ये फैसला लिया गया है। उन पर बेवजह अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करने का भी आरोप है। दरअसल, पूजा का कहना था कि वो काले जादू के दम पर उनका करियर बर्बाद करना चाहते हैं और इसी वजह से लड़ाई-झगड़ा हुआ था।

    दीपिका के बारे में 'बाजीराव' को लेकर बिरजू महाराज ने खोला ये राज

    फिलहाल पूजा का ये घर उनकी बहन प्रिया के नाम पर है और उन्होंने कहा है कि वो लाेखंडवाला सोसाइटी के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगी। हालांकि कानूनी तौर पर देखा जाए तो यह गलत है। सोसाइटी के कुछ लोगों के पास खास अधिकार जरूर होते हैं, मगर वो किसी इंसान को उसके अपने घर जाने से नहीं रोक सकते और कम से कम कोर्ट के ऑर्डर के बिना तो बिल्कुल भी नहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner