कपिल शर्मा के भाई ने भी पठानकोट आतंकी हमले में संभाला था मोर्चा
हाल ही में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान जानेमाने कॉमेडियन कपिल श्ार्मा के भाई भी तैनात थे। हमले के वक्त पंजाब पुलिस के जवान अशोक शर्मा एयरबेस के बाहर एके-47 लिए खड़े थे।
नई दिल्ली। हाल ही में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान जानेमाने कॉमेडियन कपिल श्ार्मा के भाई भी तैनात थे। हमले के वक्त पंजाब पुलिस के जवान अशोक शर्मा एयरबेस के बाहर एके-47 लिए खड़े थे। आपको बता दें कि इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे। वहीं भारतीय जवानों ने छह आतंकी मार गिराए थे।
35 वर्षीय अशोक अपने भाई कपिल से दो साल बड़े हैं और अमृतसर रूरल पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उन्हें दो नवरी को पठानकोट भेजा गया था। उन्हें चाकी नदी के पास एयरबेस के एंट्री-आउट पोजिशन पर निगरानी के लिए तैनात किया था।
अक्षय कुमार ने दिखाया असिन का वेडिंग कार्ड, सबसे पहले भेजा उन्हें
इस बारे में अपना अनुभव बताते हुए अशोक ने बताया, 'हमने पहले तीन दिनों तक 20 घंटे की शिफ्ट की। जब हम अपने टेम्परेरी शेल्टर में पहुंचे, तब जाकर हमें कुछ बिस्कुट और चाय मिली। मैं कुछ देर सोया और फिर स्पॉट पर पहुंच गए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।