Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के भाई ने भी पठानकोट आतंकी हमले में संभाला था मोर्चा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2016 12:51 PM (IST)

    हाल ही में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान जानेमाने कॉमेडियन कपिल श्‍ार्मा के भाई भी तैनात थे। हमले के वक्‍त पंजाब पुलिस के जवान अशोक शर्मा एयरबेस के बाहर एके-47 लिए खड़े थे।

    नई दिल्ली। हाल ही में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दौरान जानेमाने कॉमेडियन कपिल श्ार्मा के भाई भी तैनात थे। हमले के वक्त पंजाब पुलिस के जवान अशोक शर्मा एयरबेस के बाहर एके-47 लिए खड़े थे। आपको बता दें कि इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे। वहीं भारतीय जवानों ने छह आतंकी मार गिराए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 वर्षीय अशोक अपने भाई कपिल से दो साल बड़े हैं और अमृतसर रूरल पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उन्हें दो नवरी को पठानकोट भेजा गया था। उन्हें चाकी नदी के पास एयरबेस के एंट्री-आउट पोजिशन पर निगरानी के लिए तैनात किया था।

    अक्षय कुमार ने दिखाया असिन का वेडिंग कार्ड, सबसे पहले भेजा उन्हें

    इस बारे में अपना अनुभव बताते हुए अशोक ने बताया, 'हमने पहले तीन दिनों तक 20 घंटे की शिफ्ट की। जब हम अपने टेम्परेरी शेल्टर में पहुंचे, तब जाकर हमें कुछ बिस्कुट और चाय मिली। मैं कुछ देर सोया और फिर स्पॉट पर पहुंच गए।'

    'दिलवाले' की कमाई को लेकर भिड़े शाहरुख खान और अनुराग कश्यप