Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद के पिता ने कभी नहीं की उनकी मदद, उन्‍हें बेटे पर है गर्व

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 10:14 AM (IST)

    अगर किसी स्‍टार के बच्‍चे फिल्‍मों से ही अपने करियर की शुुरुआत करते हैं तो यही लगता है कि इसमें जरूर उन्‍होंने मदद की होगी और उनके लिए य‍ह सब कुछ आसान रहा होगा। मगर शाहिद कपूर के मामले में ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है, क्‍योंकि उनके अभिनेता पिता पंकज

    Hero Image

    मुंबई। अगर किसी स्टार के बच्चे फिल्मों से ही अपने करियर की शुुरुआत करते हैं तो यही लगता है कि इसमें जरूर उन्होंने मदद की होगी और उनके लिए यह सब कुछ आसान रहा होगा। मगर शाहिद कपूर के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि उनके अभिनेता पिता पंकज कपूर के मुताबिक, वो आज जो भी हैं अपने दम पर हैं।जी हां, पंकज कपूर को गर्व है कि उनके एक्टर बेटे शाहिद अपने प्रयासों से एक परफॉर्मर के तौर पर इतने पॉपुलर हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डीडीएलजे' के 20 साल पूरे, शाहरुख को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    34 वर्षीय शाहिद ने 'इश्क विश्क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। इसके बाद उन्होंने 'जब वी मेट', 'कमीने' से लेकर 'हैदर' जैसी एक से बढ़कर बेहतरीन फिल्में दी। पंकज कपूर ने कहा, 'उसने (शाहिद) कर दिखाया है, सब कुछ अपने दम पर हासिल किया। मैंने उससे कहा था कि अगर तुम्हें सपोर्ट की जरूरत है तो हम पैरेंट्स के तौर पर हमेशा तुम्हारे साथ हैं।' आपको बता दें कि शाहिद की अगली फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर को दशहरे पर रिलीज हो रही है। इसमें पिता पंकज कपूर के साथ्ा उनकी बहन सना कपूर भी नजर आएंगी। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

    नीतू चंद्रा की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार' इस वजह से सेंसर बोर्ड में फंसी

    ऐसे समय में जब फिल्म इंडस्ट्री के बच्चे अपने स्टार पैरेंट्स या अपने गॉडफादर्स द्वारा प्रमोट किए जा रहे हैं, वहीं तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले पंकज कपूर अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए ऐसा करने में यकीन नहीं रखते। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से फिल्मों का चयन बच्चों द्वारा होना चाहिए। उन्हें अपने तरीके से अपने करियर को संभालना चाहिए। मेरे ख्याल से यंग जेनरेशन ज्यादा स्मार्ट हैं और मुझे मेरे बच्चों पर गर्व है।' पंकज कपूर ने यह भी इच्छा जताई कि वो अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसमें सुप्रिया पाठक भी होंगी।