Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की तरह दूसरे खेलों को भी मिले तवज्जो: नवाजउद्दीन सिद्दीकी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 07:08 PM (IST)

    सोहेल खान निर्देशित फ्रीकी अली गोल्फ से जुडी है। फिल्म में नवाज गोल्फर बने हैं। इस किरदार ने नवाज को ओलंपिक खेलों के नजदीक ला दिया है।

    संजय मिश्रा, मुंबई। गोल्फ खेल पर बनी फिल्म 'फ्रीकी अली' में मुख्य किरदार निभा रहे नवाज़उद्दीन सिद्दीकी का मानना है, कि देश में कुछ खेलों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। उन्हें भी अगर क्रिकेट की तरह सपोर्ट और प्रमोट किया जाए, तो खेलों की तस्वीर इस देश में बदल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में नवाज ने कहा- "टीवी पर क्रिकेट के अलावा कुछ नहीं देखा जाता, यही तो हमारे देश की सबसे बड़ी आयरनी है। इतने अच्छे-अच्छे स्पोर्ट्स हैं, और इन खेलों को खेलने वाले टेलेंटेड बच्चे हैं। जब कोई खेल ओलंपिक की वजह से चर्चा में आता है, तो उन खिलाड़ियों पर ध्यान जाता है। किसी को उसके पीछे की गयी 12-15 साल की मेहनत नहीं दिखाई देती। साक्षी मलिक का ही देख लीजिए। 15 साल से कुश्ती के खेल में मेहनत कर रहीं थी वो, अब जाकर हमारी नज़र में आयीं जब मेडल जीता। ये हमारी प्रॉब्लम है, कि हम इन खेलों को तवज्जो नहीं देते हमें ऐसे दूसरे स्पोर्ट को भी क्रिकेट की तरह पॉप्लयूर बनाना चाहिए।"

    बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने कहा, मुझे सलमान खान से है खतरा

    सोहेल खान निर्देशित फ्रीकी अली गोल्फ से जुडी है। फिल्म में नवाज गोल्फर बने हैं। इस किरदार ने नवाज को ओलंपिक खेलों के नजदीक ला दिया है। नवाज़ बताते हैं- "गोल्फर अदिति अशोक मेरी पसंदीदा खिलाड़ी हैं, ओलंपिक के फाइनल में आते-आते रह गयीं, लेकिन कमाल का खेल खेला।"

    बचपन से सिंगर बनना चाहती है ये 'दबंग' हीरोइन

    नवाज़ ओलंपिक खिलाडी सिंधु मलिक को बधाई देते हुए कहते हैं- "मुझे सिंधु का खेल भी बहुत पसंद आया। बेहतरीन प्रदर्शन रहा उनका। सिल्वर मेडल लेकर आयी हैं। उन्हें बहुत-बहुत बधाई। अभी तो खेलों में महिलाओं का ही बोलबाला है और फिलहाल मेरी दो फेवरेट खिलाड़ी यही दोनों है।"

    सलमान खान से भी बड़ा हो गया है ये स्टार

    फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों से करियर शुरू करने वाले नवाज़ जिंदगी में रिस्क लेने को ज़रूरी मानते हैं। नवाज़ कहते हैं- "जैसे जिंदगी में रिस्क लेना ज़रूरी है। वैसे ही सकरात्मक रूप में फ्रीकीनेस भी ज़रूरी है। फ्रीकीनेस आदमी को या तो बहुत आगे ले जाती है या उल्टा कुछ करवाती है। फिल्म में मेरा किरदार भी बहुत फ्रीकी है, जो मेरे किरदार अली को आगे ले जाता है।"

    comedy show banner
    comedy show banner