Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान से भी बड़ा हो गया है ये स्टार

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 07:28 PM (IST)

    सलमान,अरबाज़ और सोहेल के साथ अपने रिश्तों को लेकर नवाज़ कहते हैं- "ये तीनो भाई एक दूसरे से बिलकुल अगल हैं, यही वजह है की मेरे रिश्ते भी तीनो से अलग-अलग है।

    मुंबई। यूं तो वर्सटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दिवानों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है लेकिन शायद नवाज़ ने भी ये कभी नहीं सोचा होगा की वो एक दिन सलमान से बड़े बन जायेगे।

    बात चौंकने वाली तो है लेकिन ऐसा सर्टिफिकेट तो खुद सलमान खान ने ही दे दिया है। हाल के दिनों में फिल्म किक और बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ काम कर चुके नवाज़ भी इस बात को अच्छी तरफ से जानते हैं और इसीलिये फिल्म 'फ्रीकी अली ' में लीड रोल निभा रहे नवाज़ की आजकल खान भाइयों से कुछ ज्यादा ही बॉन्डिंग हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर दिखेगी मुन्नी और बजरंगी भाईजान की जोड़ी

    सलमान,अरबाज़ और सोहेल के साथ अपने रिश्तों को लेकर नवाज़ कहते हैं- "ये तीनो भाई एक दूसरे से बिलकुल अगल हैं, यही वजह है की मेरे रिश्ते भी तीनो से अलग-अलग है। जहां सलमान भाई के लिए आदर भावना है वहीं अरबाज़ के साथ खूब मस्ती वाली यारी है और सोहेल के साथ काम करते करते हम एक दूसरे को इतना समझ गए हैं की अब हमें बात करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। " सोहेल खान की फिल्म फ्रीकी अली में नवाज अरबाज़ के साथ नज़र आएंगे और ये ९ सितंबर को रिलीज होने वाली है।

    comedy show banner
    comedy show banner