Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन से सिंगर बनना चाहती ये 'दबंग' हीरोइन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 04:43 PM (IST)

    एक हीरोइन के लिए बॉलीवुड में फिल्म का खुद के दम पर सोलो रिलीज बड़ी बात होती है ऐसे में सोनाक्षी के कंधों पर बड़ा भार है।

    मुंबई। बॉलीवुड की तेज़ तर्रार और दबंग स्टार सोनाक्षी सिन्हा के तेवर बदले नहीं है। पहले उन्हें थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता था लेकिन अब तो माइक के सामने आ कर गाने में भी कोई परहेज नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिसड्डी फिल्म 'तेवर' के पूरे 2 साल बाद अपनी नई और सोलो फिल्म 'अकीरा' के साथ हाज़िर होने जा रही सोनाक्षी ने इस फिल्म में गाना भी गाया है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर की राह पर चल पड़ी शत्रुघन सिन्हा की बेटी बचपन से ही गाने की शौक़ीन है। जागरण डॉट कॉम से हुयी ख़ास बातचीत में सोनाक्षी ने अपने गाने को लेकर खुलासा किया और बताया- "बचपन से मेरी ख्वाहिश गाना गाने की थी और मुझे गाना गाना था, गाना मेरी हॉबी रह चुकी है, सबसे पहले मैंने एक गाना रिलीज किया था जिसके बोल थे 'धीरे-धीरे...' और अब तो अपनी फिल्म का सबसे मुख्य गाना भी गा लिया है, आगे जाकर और भी गाने, गाना चाहती हूँ, लेकिन सब कुछ सही लगेगा तभी गाउँगीं। "

    बनने लगा है पद्मावती का भव्य सेट, दस दिनों बाद मुहूर्त

    एक हीरोइन के लिए बॉलीवुड में फिल्म का खुद के दम पर सोलो रिलीज बड़ी बात होती है ऐसे में सोनाक्षी के कंधों पर किस तरह का भार है इस पर सोनाक्षी कहतीं है कि वो हर फिल्म को अपनी समझ कर करती हैं। 'अकीरा' का ट्रेलर आने के बाद जो फीडबैक मिला है उससे उनका हौसला तो ज़रूर बढ़ गया है। सोनाक्षी , बॉक्स ऑफिस के रिजल्ट की ज्यादा परवाह नहीं करती क्योंकि सोनाक्षी का मानना है कि "बॉक्स ऑफिस में किस फिल्म के साथ क्या होगा, पता नहीं चलता। फिलहाल अकीरा के साथ जिस हिसाब से सब कुछ जा रहा है उससे सोनाक्षी के चेहरे पर ख़ुशी जरूर है।

    comedy show banner
    comedy show banner