Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बनने लगा 'पद्मावती' का भव्य सेट, दस दिन बाद मुहूर्त!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 03:10 PM (IST)

    फिल्म की कहानी में पद्मावती की खूबसूरती पर अलाउद्दीन फ़िदा हो जाता है। खबर है, कि शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन रावल सिंह का किरदार निभाएंगे।

    Hero Image

    संजय मिश्रा, मुंबई। संजय लीला भंसाली फिल्म 'पद्मावती' की स्टार कास्ट को लेकर भले ही तमाम तरह की खबरें आ रही हों, लेकिन सूत्रों की मानें, तो शूटिंग की तैयारी शुरू हो गयी है, और जल्द ही इसका मुहूर्त किया जाएगा, जिसके लिए मुंबई के महबूब स्टूडियो में 'पद्मावती' का सेट बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली अपनी फिल्म का सेट आमतौर पर किसी बड़े फिल्म सिटी जैसे स्टूडियो में लगाते हैं। ऐसे में 'पद्मावती' जैसी बड़ी पीरियड फिल्म का सेट छोटे स्टूडियो में क्यों? इस सवाल के जवाब में जो खबरें आ रही हैं, उसमें ये बात सामने आयी है, कि भंसाली अपनी फिल्म का मुहूर्त शॉट और कुछ सींस को यहीं शूट करेंगे। बाद में वो फिल्म की शूटिंग दूसरी जगह पर भी होगी। भंसाली के प्रोडक्शन में फिल्म को लेकर हो रही जी-तोड़ मेहनत से तो यही लगता है, कि फिल्म के कलाकारों को लेकर कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

    रणवीर सिंह ने बताया, क्या है पद्मावती से उनके आउट होने का सच

    रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को भंसाली पहले ही अपनी फिल्म के लिए लॉक कर चुके हैं।लगभग दस दिनों में 'पद्मावती' का मुहूर्त किया जाएगा। 'पद्मावती' में शीर्षक भूमिका दीपिका पादुकोण निभाएंगी, जबकि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह दिखाई देंगे।

    कटरीना कैफ अब किसके लिए कह रही हैं 'रात बाकी'

    फिल्म की कहानी में पद्मावती की खूबसूरती पर अलाउद्दीन फ़िदा हो जाता है। खबर है, कि शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन रावल सिंह का किरदार निभाएंगे, यानी पर्दे पर दीपिका के पति की भूमिका में होंगे।