कटरीना अब किसके लिए कहने जा रही है 'रात बाकी'
करण जौहर ने इन दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम होगा ' रात बाकी ' ।दिल्ली के लड़के और लड़की की ये रोमांटिक कहानी नवम्बर में शुरू होगी।
मुम्बई। करीब 34 साल पहले परवीन बॉबी ने शशि कपूर को रिझाने के लिए ' रात बाकी- बात बाकी' वाला मदहोश अंदाज दिखाया था और अब वही काम कटरीना कैफ करने जारी रही है फवाद खान के साथ।
सलमान खान की बहन अर्पिता के घर हुई लाखों की चोरी
फिल्म बार बार देखो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बेहद रोमांटिक सीन करने के चलते इन दिनों बेहद सुर्खियां बटोर रही कैट ने अब पाकिस्तानी हैंडसम फवाद खान के साथ बड़े परदे पर आग लगाने की ठानी है। करण जौहर ने इन दोनों को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम होगा ' रात बाकी ' ।दिल्ली के लड़के और लड़की की बेहद रोमांटिक कहानी पर बनने वाली ये फिल्म इस साल नवम्बर में शुरू होगी। इस फिल्म के जरिये आदित्य धर पहली बार डायरेक्शन के मैदान में उतरेंगे। आदित्य एक गीतकार भी है इसलिए फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सारे गाने लिख लेना चाहते हैं।
सबको मोटी तो सैफ अली खान को सेक्सी लगती थी करीना
उधर करण भी इस फिल्म को म्यूजिकल लव स्टोरी बनाना चाहते हैं। पिछले दिनों 'कपूर एंड सन्स ' में फवाद और आलिया भट्ट की अच्छी केमिस्ट्री देखने मिली थी जबकि आने वाले 9 सितंबर को कटरीना कैफ, आलिया के बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ बार बार देखो में प्यार के नए नए रंग दिखाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।