Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबको मोटी, तो सैफ अली खान को सेक्सी लगती थीं करीना!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 09:06 PM (IST)

    करीना कपूर खान दिसंबर में मम्मी बनने वाली हैं, और आजकल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि वो इस दौरान काम भी कर रही हैं।

    मुंबई। शाह रूख खान की फिल्म में 'डॉन- चेज बिगिंस' के गाने में करीना कपूर भले ही आपको थोड़ा सा ओवरवेट नजर आएं, लेकिन सैफ अली खान को वो सेक्सी लगती हैं। इसका खुलासा खुद बेबाक बेबो ने किया।

    2006 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन' में करीना कपूर ने 'ये मेरा दिल' गाने पर डांस किया था। गाना तो लोगों को काफी पसंद आया, लेकिन करीना की ओवरवेट फिजीक को काफी क्रिटिसाइज किया गया था। मगर, करीना की मानें, तो उनका वही रूप सैफ को सबसे ज्यादा पसंद है। मुंबई में एक इवेंट के दौरान करीना ने कहा- "मेरे पति मुझसे कहते रहते हैं कि उस गाने में मेरी हेयरस्टाइल काफी सेक्सी थी। तुम ओवरवेट थीं, लेकिन सेक्सी लगीं।" करीना सैफ की इस तारीफ को अपने लिए सबसे बड़ा कांप्लीमेंट मानती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने बताया, क्या है पद्मावती से उनके आउट होने का सच

    करीना कपूर खान दिसंबर में मम्मी बनने वाली हैं, और आजकल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि वो इस दौरान काम भी कर रही हैं। इस बारे में बेबो ने कहा- ''मुझे अपने इस फेज पर नाज है, और इसको लेकर छिपाने जैसा कुछ नहीं है। मैं जो फिल्म भी करूंगी, आप मुझे ऐसे ही देखोगे।''

    हैप्पी भाग जाएगी ने ओपनिंग वीकेंड में की इतने करोड़ की कमाई

    करीना शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में लीड रोल निभाने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner