Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फ्रीकी अली' में ये काम सलमान खान तो बिल्कुल नहीं कर पाते!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 07:56 PM (IST)

    लगातार गर्मी में शूट करने की वजह से इस बात का खास ख्याल रखा गया, कि ज्यादा पसीना बहने की वजह से कलाकार डिहाइड्रेट ना हों।

    मुंबई। सोहेल खान की फिल्म फ्रीकी अली के लिए नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने जमकर पसीना बहाया है। फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग 48 डिग्री तापमान में करनी पड़ी। शायद इसीलिए सोहेल ने सलमान को फिल्म में नहीं लिया, क्योंकि ये काम वो बिल्कुल नहीं कर पाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रीकी अली इस बात के लिए तारीफें बटोर रही है, कि सोहेल खान ने फिल्म रिकॉर्ड टाइम में पूरी की, लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कलाकारों को वास्तव में पसीना बहाना पड़ा। फिल्म की विषय-वस्तु गोल्फ होने की वजह से इसके कुछ हिस्से आउटडोर में शूट किए गए हैं, और यही सबसे बड़ा चैलेंज था। नवाज बताते हैं- ''उस गर्मी में शूट करना वाकई आसान नहीं था, लेकिन गोल्फ कोर्स के कुछ बेहद अहम सीन खुले में फिल्माए जाने थे, तो हम इससे बच नहीं सकते थे। लंबे दृश्यों में हमें ये पक्का करना पड़ता था, कि कोई छाया ना हो। इसीलिए शॉट के फौरन बाद ऐसा भी नहीं था, कि हम सीधे वेनिटी वैन में जाकर बैठ जाएं।"

    क्रिकेट की तरह दूसरे खेलों को भी मिले तवज्जो: नवाजउद्दीन सिद्दीकी

    लगातार गर्मी में शूट करने की वजह से इस बात का खास ख्याल रखा गया, कि ज्यादा पसीना बहने की वजह से कलाकार डिहाइड्रेट ना हों। नवाज कहते हैं- "इस खेल में शारीरिक ताकत काफी मायने रखती है। इसलिए हीट स्ट्रोक से बचने के लिए हमें लगातार पेय पदार्थ लेने पड़े।"

    सलमान खान से भी बड़ा हो गया है ये स्टार

    इस सबके साथ नवाज सभी कलाकारों का खास ख्याल रखने के लिए प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सोहेल खान की तारीफ करना नहीं भूलते।

    comedy show banner
    comedy show banner