Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बड़ा इरादा लेकर फिर आ रहे हैं नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी

    'इरादा' के ट्रेलर लांच पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नज़र आयी। नसीर और अरशद के अलावा फिल्म में शरद केलकर, दिव्या दत्ता और सागरिका घाटगे भी अहम् भूमिकाओं में है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 24 Jan 2017 06:32 PM (IST)
    ये बड़ा इरादा लेकर फिर आ रहे हैं नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अब तक बड़े परदे पर पूरा और डेढ़ गुना इश्क़ फरमाने वाले नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी एक बार फिर साथ दिखेंगे लेकिन विषय गंभीर होगा और दोनों का मिज़ाज भी।

    दोनों अब पंजाब के जहरीले पानी की कहानी पर बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इरादा ' में नज़र आएंगे जिनका आज मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। 'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्में कर चुके अरशद और नसीर ने इस मौके पर खूब मस्ती भी की। नसीरुद्दीन शाह ने माना कि उनकी आधी फिल्में न्यू कमर डायरेक्टर की वजह से हिट हुयी है क्योंकि उनका जज़्बा और जोश देखने लायक होता है। इरादा को भी न्यू कमर अपर्णा सिंह ने डायरेक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत के साथ काम करने को कमल हसन तैयार , लेकिन...

    ट्रेलर को आप यहां देख सकते हैं -

    http://bit.ly/IradaTrailer

    इस फिल्म में पंजाब में पीने के पानी के जहरीला होना की कहानी है।अरशद और नसरुद्दीन शाह ने माना कि ज्वलंत विषय उठाना फिल्मों का काम है और हमारे नेताओं को इन विषयों पर गंभीरता से गौर करने की जरूरत है। इस मौके पर जहां अरशद वारसी ने नसीर साहब की अदाकारी के पुल बांधे वहीं नसीर ने भी अरशद के मजाकिया स्वभाव की तारीफ की।

    कमांडो विद्युत जामवाल से जानिए बॉलीवुड स्टार्स का Body Meter

    'इरादा' के ट्रेलर लांच पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नज़र आयी। नसीर और अरशद के अलावा फिल्म में शरद केलकर, दिव्या दत्ता और सागरिका घाटगे भी अहम् भूमिकाओं में है।