झूठी खबरों को लेकर मीडिया पर भड़क उठी नरगिस फाखरी
बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर अक्सर कई गॉसिप्स खबरों में रहते हैं। जिन खबरों में कोई सच्चाई नहीं होती, उन्हें लेकर एक्टर्स अक्सर सफाई देते नज़र आ जाते हैं। अब नरगिस फाखरी ने भी उन खबरों पर सफाई दी है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने डेट्स नहीं होने का
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर अक्सर कई गॉसिप्स खबरों में रहते हैं। जिन खबरों में कोई सच्चाई नहीं होती, उन्हें लेकर एक्टर्स अक्सर सफाई देते नज़र आ जाते हैं।
ये हीरोइन भी नहीं आई बॉबी देओल के हाथ!
अब नरगिस फाखरी ने भी उन खबरों पर सफाई दी है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने डेट्स नहीं होने का बहाना बनाकर बॉबी देओल के साथ काम करने से इंकार कर दिया। एक्ट्रेस ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इन खबरों को महज अफवाह बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया को भी गलत खबरें छापने के लिए आड़े हाथों लिया।
बाप रे! इस हीरोइन ने पहनी 18 किलो की ड्रेस और करोड़ों के गहने
नरगिस ने ट्वीट किया, 'लगता है कि गलत खबरें मीडिया का काम बन गई हैं। मैं उस काम के लिए कैसे मना कर सकती हूं, जो कभी मुझे ऑफर हुआ ही नहीं।'
नरगिस जल्द ही अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म 'स्पाई' में नज़र आएंगी। इस फिल्म में मेलिसा मैककार्थी, जैसन सैंथम और रोजी बाइर्न जैसे एक्टर्स भी होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।