ये हीरोइन भी नहीं आई बॉबी देओल के हाथ!
अब तक यही समझा जा रहा था कि बॉबी देओल का फिल्मी करियर तो खत्म हो गया, मगर वाकई में ऐसा नहीं है। अब चर्चा है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने को तैयार हैं, वो भी अपने होम प्रोडक्शन विजेता फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'चंगेज'
मुंबई। अब तक यही समझा जा रहा था कि बॉबी देओल का फिल्मी करियर तो खत्म हो गया, मगर वाकई में ऐसा नहीं है। अब चर्चा है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने को तैयार हैं, वो भी अपने होम प्रोडक्शन विजेता फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'चंगेज' से।
शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने ईडन गार्डन में जीता सबका दिल
वैसे बॉबी फिल्मों में वापसी को तैयार हैं, मगर कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है! सुनने में आया है कि इस फिल्म के लिए नरगिस फाखरी को भी एप्रोच किया गया था, मगर उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया!
चित्रांगदा ने 'कुंडी मत खड़काओ राजा' के लिए सारी हदें की पार!
बॉबी अपनी इस कमबैक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपने रोल के लिए जमकर तैयारियां भी करने में व्यस्त हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बनानी शुरू कर दी है। वह आखिरी बार अपने पापा धर्मेंद्र और भाई सनी के साथ फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' में नजर आए थे।
प्रियंका चोपड़ा का ये लुक धड़का देगा अच्छे-अच्छों का दिल!
खैर, बॉबी की इस कमबैक फिल्म के लिए जब नरगिस को एप्रोच किया गया तो उन्होंने डेट्स इश्यू का हवाला देते हुए काम करने से मना कर दिया। मगर नरगिस को डेट्स की प्रॉब्लम कैसे हो सकती है, जहां तक जानकारी है कि उन्होंने अभी किसी फिल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं की है। कहीं वो भी बॉबी के साथ काम करने से तो नहीं बच रही हैं! यानी नरगिस भी बॉबी के लिए महंगी हो गई हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।