Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने ईडन गार्डन में जीता सबका दिल

    लगता है स्‍टारडम के मामले में शाहरुख खान के छोटे नवाब अबराब उन्‍हें भी पीछे छोड़ देंगे। इतनी कम उम्र में वो इतने पॉपुलर जो हो गए हैं और अब तो वो अपने पापा के साथ मैच देखने स्‍टेडियम भी जाने लगे हैं। उन्‍होंने इसकी शानदार शुरुआत आईपील-8 के पहले

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 09 Apr 2015 05:00 PM (IST)

    मुंबई। लगता है स्टारडम के मामले में शाहरुख खान के छोटे नवाब अबराब उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे। इतनी कम उम्र में वो इतने पॉपुलर जो हो गए हैं और अब तो वो अपने पापा के साथ मैच देखने स्टेडियम भी जाने लगे हैं। उन्होंने इसकी शानदार शुरुआत आईपील-8 के पहले मैच से की। वो ईडन गार्डन में मैच के दौरान शाहरुख खान की गोद में नजर आए और दिलचस्प बात ये भी रही कि ये मैच उनके पापा की टीम यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओ तेरी...ये टॉवेल में क्या कर रहे हैं शाहरुख!

    शाहरुख की गोद में अबराम को देख उनके फैन्स भी खुशी से झूम उठे और वो आकर्षण का केंद्र बने रहें। पूरे मैच के दौरान और जीतने के बाद शाहरुख अबराम को गोद में ही लेकर घूमते रहे। शाहरुख ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी। शाहरुख ने ट्वीट किया, 'ये अबराम का पहला मैच है। मैच को लेकर मैं नर्वस हूं। मैच में अपने तीनों बच्चों के साथ आए शाहरुख ने कहा कि मैं नर्सरी से लेकर हाइर सेकेंडरी टीचर जैसा महसूस कर रहा हूं।

    शाहरुख के सेट पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी!

    मुंबई इंडियंस से मैच जीतने के बाद शाहरुख, अबराम को गोद में लेकर पूरे मैदान में भी घूमे। इस दौरान शाहरुख और अबराम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। शाहरुख के दो बेटे आर्यन और अबराम हैं और एक बेटी भी है। शाहरुख एक फिल्म बनाने वाले हैं, जिससे वो आर्यन को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे और इसमें अबराम भी नजर आ सकते हैं।