Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के केस में आएगा फैसला और हड़ताल पर होगी फिल्म वर्कर्स बॉडी!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 09:09 AM (IST)

    छह मई को सलमान खान के हिट एंड रन मामले में मुंबई की अदालत अपना फैसला सुनाएगी और इसी दिन फिल्‍म वर्कर्स बॉडी हड़ताल पर रहेगी। हालांकि सलमान के केस के फैसले और हड़ताल...

    मुंबई। छह मई को सलमान खान के हिट एंड रन मामले में मुंबई की अदालत अपना फैसला सुनाएगी और इसी दिन फिल्म वर्कर्स बॉडी हड़ताल पर रहेगी। हालांकि सलमान के केस के फैसले और हड़ताल का कोई संबंध नहीं है, ये बस एक संयोग कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: हिट एंड रन मामले में सलमान पर फैसला 6 मई को

    बताया जा रहा है कि यदि प्रोड्यूसर भत्ते बढ़ाए जाने की मांग को नहीं पूरी करते हैं तो फिल्म वर्कर्स बॉडी 6 मई को हड़ताल पर चली जाएगी। फिल्म एंड टेलीविजन यूनिट्स अगले महीने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज 6 मई को हड़ताल की प्लानिंग कर रहे हैं।

    फेडरेशन के प्रेसीडेंट कमलेश पांडे ने बताया, 'यदि भत्ते बढ़ाए जाने के एमओयू पर प्रोड्यूसर्स साइन नहीं करते हैं, तो एम्प्लाइज को यह कदम उठाना ही पड़ेगा। एफडब्ल्यूआईसीई के द्वारा ड्रॉफ्ट किया गया एग्रीमेंट हर पांच साल में नया किया जाता है। यह 28 फरवरी को समाप्त हो चुका है।'

    इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!

    पांडे ने कहा, 'नया एमओयू भी फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स को मार्च में भेज दिया गया था। पहले तो उन्होंने इसे लेने से इंकार किया और अब वो इस पर साइन नहीं कर रहे हैं। इसके कारण अब हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई और चारा नहीं रहा है। वे अपने शूट के लिए जा सकते हैं, पर फेडरेशन मेंबर्स तो आगे से उनको किसी तरह का सहयोग नहीं कर पाएंगे।'

    अगर प्रोड्यूसर्स इस एमओयू को साइन करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो हम हमारा निर्णय बदल लेंगे।

    इसे भी पढ़ें: अनुष्का की पिटाई करता देख नाराज मां ने बंद की दर्शन कुमार से बातचीत

    इधर, 13 साल पुराने हिट-एंड-रन केस में गैर-इरादतन हत्या के आरोपी सलमान खान के भविष्य का फैसला 6 मई को होगा। दोष साबित होने पर सलमान को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner