Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का की पिटाई करता देख नाराज मां ने बंद की दर्शन कुमार से बातचीत

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2015 09:03 PM (IST)

    फिल्म 'एनएच 10' में दर्शन कुमार ने ग्रे शेड किरदार निभाया था। उनका किरदार बहन की ऑनर किलिंग कर देता है। ऑनर किलिंग को लेकर उनका वीभत्स चेहरा बड़े पर्दे पर दिखा। दर्शन के माता-पिता बड़े उत्साह के साथ फिल्म देखने गए। फिल्म को देखने के बाद मां इतना नाराज

    मुंबई। फिल्म 'एनएच 10' में दर्शन कुमार ने ग्रे शेड किरदार निभाया था। उनका किरदार बहन की ऑनर किलिंग कर देता है। ऑनर किलिंग को लेकर उनका वीभत्स चेहरा बड़े पर्दे पर दिखा। दर्शन के माता-पिता बड़े उत्साह के साथ फिल्म देखने गए। फिल्म को देखने के बाद मां इतना नाराज हुई कि दर्शन से बातचीत बंद कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि फिल्म को देखने के दौरान उनकी मां को लगा कि उनका बेटा वास्तव में अनुष्का और उसमें उनकी बहन बनी लड़की को मार रहा है। उन्हें यह सीन बर्दाशत नहीं हुआ। वे वहीं पर उसकी पिटाई करने के लिए चिल्लाने गए। यहां तक कि आखिरी सीन में जब अनुष्का दर्शन को मारती है तो वो चिल्ला कर बोली मार और मार।

    प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!

    सूत्रों के मुताबिक, 'दर्शन के माता-पिता फिल्मों में बहुत दिलचस्पी नहीं रखते हैं। मगर बेटे की फिल्म होने के कारण उसे देखने गए। दर्शन के पिता अपने सभी पड़ोसियों के लिए खुद टिकट खरीद कर लाए। दर्शन के काम से भी काफी प्रभावित हुए लेकिन उनकी मां खासी नाराज हुई। जब दर्शन के किरदार की पर्दे पर मौत होती है तो वह खासी खुश हुईं।'

    पुरुषों की मर्दानगी पर आमिर खान ने उठाए सवाल

    दर्शन ने भी इस बात की पुष्टि की। दर्शन ने बताया कि फिल्म को देखने के बाद उनकी मां ने उनसे बातचीत बंद कर दी। वह इस बात से नाराज थी कि मैंने महिलाओं पर हाथ उठाया। उन्होंने मुझे पूछा कि मैं इस प्रकार के रोल कैसे निभा सकता हूं। उन्होंने मुझे भविष्य में ऐसे रोल न करने की हिदायत दी है।

    सचिन तेंदुलकर के साथ वरुण धवन का भी है आज बर्थडे

    comedy show banner
    comedy show banner