रिलीज से पहले बदला 'एमएसजी' का टाइटल, अब ये हो गया फिल्म का नाम
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी' को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। कुछ संशोधन और फिल्म के नाम में परिवर्तन के साथ सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी किया है। फिल्म के नाम को 'एमएसजी: मैसेंजर आफ गॉड' से बदलकर 'एमएसजी: द
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी' को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। कुछ संशोधन और फिल्म के नाम में परिवर्तन के साथ सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी किया है। फिल्म के नाम को 'एमएसजी: मैसेंजर आफ गॉड' से बदलकर 'एमएसजी: द मैसेंजर' कर दिया गया है। खुद रीम रहीम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अब यह फिल्म 13 फरवरी को चार भाषाओं में देशभर में रिलीज होगी।
हाई कोर्ट ने 'एमएसजी' पर नहीं लगाई रोक
दिल्ली चुनाव के तुरंत बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने की चर्चाएं फैली और कुछ देर बाद गुरमीत राम रहीम सिंह ने ट्वीट कर फिल्म का सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिल्म 13 फरवरी को ही रिलीज होगी।
बता दें कि इससे पहले यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होनी थी लेकिन इससे पहले ही सेंसर बोर्ड की चेयरमैन व अन्य सदस्यों ने फिल्म पर आपत्तियां लगा दी, जिसके बाद फिल्म ट्रिब्यूनल के पास भेज दी गई। ट्रिब्यूनल ने फिल्म में कुछ आपत्तियों को दूर करने को कहा, लेकिन सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिर इस पर आपत्ति जताई और अपना इस्तीफा दे दिया।
सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, 13 को रिलीज होगी एमएसजी
इस घटनाक्रम के बाद सरकार ने सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। 19 जनवरी को सरकार ने फिल्म निर्माता पहलाज निहालनी को सेंसर बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया। उनकी नियुक्ति पर भी कई दलों ने सवाल उठाए और उन्हें डेरा समर्थक बताया। डेरा सूत्रों के अनुसार सेंसर बोर्ड ने अब फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
एआईबी विवादः करण से खफा हुए सलमान-शाहरुख!
डेरा प्रमुख ने विदेश जाने की इजाजत मांगी
गुरमीत राम रहीम सिंह ने सीबीआइ की विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर अपनी फिल्म 'मैसेंजर आफ गॉड' (एमएसजी) के प्रमोशन के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने सीबीआइ को नोटिस जारी कर सुनवाई की अगली तारीख10 फरवरी निर्धारित की है।
याचिका में तर्क दिया है कि फिल्म के निर्माण में काफी पैसा खर्च हुआ है और फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मुकाबले विदेशों से फिल्म का खर्चा ज्यादा वसूल हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।