Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईबी विवादः करण से खफा हुए सलमान-शाहरुख!

    एआईबी नॉकआउट के विवाद पर बेशक फिल्म जगत के कई सितारों ने निर्देशक करण जौहर का साथ दिया हो लेकिन बॉलीवुड में उनके दो करीबी दोस्तों - सलमान खान और शाहरुख खान उनके इस शो से बेहद खफा हैं। एक पोर्टल पर छपी खबर के मुताबिक, 'शाहरुख और सलमान ने

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 07 Feb 2015 03:25 PM (IST)

    मुंबई। एआईबी नॉकआउट के विवाद पर बेशक फिल्म जगत के कई सितारों ने निर्देशक करण जौहर का साथ दिया हो लेकिन बॉलीवुड में उनके दो करीबी दोस्तों - सलमान खान और शाहरुख खान उनके इस शो से बेहद खफा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईबी विवादः करण, अर्जुन और रणवीर मांगे माफी

    एक पोर्टल पर छपी खबर के मुताबिक, 'शाहरुख और सलमान ने इस ऐक्ट में हिस्सा लेने के लिए करण जौहर की आलोचना की है। खासतौर पर तब जब उनकी मां हीरू जौहर दर्शकों में मौजूद थी।' हालांकि सुनने में आ रहा है कि शो खत्म होने के बाद करण ने कुछ लोगों से कहा था कि उनकी मां को इससे कोई परेशानी नहीं है बल्कि वो उनके जोक्स को एंजॉय कर रही थी।

    लज्जाजनक है एआईबी: फरीदा जलाल

    इससे पहले खबर आई थी कि शो में सलमान की छोटी बहन अर्पिता को अग्ली (बदसूरत) कहा गया था जिससे दबंग खान बेहद नाराज हो गए थे और उन्होंने शो के को-फाउंडर तन्मय भट्ट को फोन करके लताड़ भी लगाई थी।

    गौरतलब है कि एआईबी रोस्ट को होस्ट करते हुए करण जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने गालियों और भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद वीडियो यूट्यूब से हटा ली गई।

    तो क्या पिता से नाराज चल रहे हैं रितिक रोशन?