एआईबी विवादः करण, अर्जुन और रणवीर मांगे माफी
'एआईबी रोस्ट' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शो में गालियां और शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर निर्देशक करण जौहर, एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह का जमकर विरोध हो रहा है। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने तीनों से इस
मुंबई। 'एआईबी रोस्ट' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शो में गालियां और शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर निर्देशक करण जौहर, एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह का जमकर विरोध हो रहा है। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने तीनों से इस शर्मनाक एक्ट के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा है।
फेडरेशन ने कहा, 'कला के नाम पर बुनियादी मानवीय शालीनता का मजाक उड़ाना और संस्कृति व परंपरा पर दाग लगने से हमें बचने की जरूरत है।'
फेडरेशन की तरफ से लिखे गए खत में कहा गया है, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवा कलाकार इस तरह की अभद्रता कर रहे हैं, जिन्हें युवाओं के आइकन होने का दावा किया जाता है। उन्हें पूरी इंडस्ट्री और भारत के लोगों से एक बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और वादा करना चाहिए कि वो इस तरह का काम फिर कभी नहीं करेंगे, जो सांस्कृतिक आतंकवाद के बराबर है।'
अशोक पंडित ने करण जौहर पर की अश्लील टिप्पणी, मचा बवाल
आपको बता दें कि एआईबी रोस्ट के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद वीडियो यूट्यूब से हटा ली गई है। शो के कलाकारों और दर्शकों में बैठी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ पुणे पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।