गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG 2' का टीजर रिलीज
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी-2 द मैसेंजर' का टीजर रिलीज हो गया है। उनकी पिछली फिल्म काफी विवादों में रही थी जिसने सेंसर बोर्ड से लेकर केंद्र सरकार तक को हिला कर रख दिया था। इस बार टीजर में पंच लाइन डाली गई
मुंबई। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजी-2 द मैसेंजर' का टीजर रिलीज हो गया है। उनकी पिछली फिल्म काफी विवादों में रही थी जिसने सेंसर बोर्ड से लेकर केंद्र सरकार तक को हिला कर रख दिया था।
'माउंटेन मैन' के परिवार ने देखी उनपर बनी फिल्म 'मांझी'
इस बार टीजर में पंच लाइन डाली गई है, 'जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाता है, वो है संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इनसान।'
इस 57 सेकंड के टीजर में पिछली फिल्म से कुछ अलग नजर नहीं आता। पिछली बार की तरह दूसरे पार्ट के टीजर में भी गुरमीत राम रहीम लोगों की पिटाई करते और रॉक बाबा के अवतार में नजर आ रहे हैं।
पिछली फिल्म के नाम और उसके कंटेंट को लेकर इतना विवाद हुआ था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बेतुका बताकर इसे पास करने से ही इंकार कर दिया था। दबाव बढ़ने पर बोर्ड के कई सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।