Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माउंटेन मैन' के परिवार ने देखी उनपर बनी फिल्म 'मांझी'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 04:46 PM (IST)

    दशरथ मांझी के परिवार ने उनपर बनी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' देखी, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिहार में गया जिले के एक सिनेमाघर में उन्होंने दशरथ की बायोपिक देखी। बिहार सरकार ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है ताकि ज्यादा

    मुंबई। दशरथ मांझी के परिवार ने उनपर बनी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' देखी, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिहार में गया जिले के एक सिनेमाघर में उन्होंने दशरथ की बायोपिक देखी।

    उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई नवाजुद्दीन की फिल्म 'मांझी'

    बिहार सरकार ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देख पाएं।

    फिल्म देखने के बाद मांझी के बेटे भागीरथ ने कहा, 'हम फिल्म के रूप में बाबा (पिता) की फिल्म देखकर खुश हैं। आने वाली पीढ़ी उनके इस काम के बारे में जान पाएगी, जो उन्होंने निस्वार्थ और कड़ी मेहनत से किया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के एक और सदस्य मिथुन मांझी ने कहा कि उन्होंने कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि उनके दादा जी की जिंदगी पर इतनी खूबसूरत फिल्म बनेगी।

    हालांकि बिहार के सिनेमाघरों में हजारों लोगों ने ये फिल्म देखी लेकिन गया के सिनेमाघर में दशरथ मांझी का परिवार आकर्षण का केंद्र था जहां शो देखने आए इस परिवार का स्वागत किया गया।

    चार दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिल्म के निर्देशक केतन मेहता की मौजूदगी में फिल्म देखी थी और इसकी जमकर तारीफ भी की थी।

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी पटना में फिल्म देखने के बाद कहा था, 'फिल्म ने दशरथ मांझी की कहानी को सही तरह से दिखाया है। अपने काम के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए।'

    'मांझी - द माउंटेन मेन' गया में गेहलोर जिले के रहने वाले दशरथ मांझी की बायोपिक है। उन्होंने 22 सालों की कड़ी मेहनत के बाद एक पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था। 2007 में उनका निधन हो गया था।

    फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दशरथ मांझी जबकि राधिका आप्टे ने मांझी की पत्नी का रोल किया है।

    गांधी जयंती पर रिलीज होगी आरुषि कांड पर बनी फिल्म 'तलवार'