'सुलतान' के बाद इमोशनल लव स्टोरी करेंगे सलमान खान!
सलमान खान, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग खत्म करने के बाद यशराज फिल्म्स की फिल्म 'सुलतान' की शूटिंग शुरू करेंगे। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। सुनने में आया है कि 'सुलतान' के बाद सलमान एक एमोशनल लव स्टोरी पर काम शुरू करेंगे।
मुंबई। सलमान खान, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग खत्म करने के बाद यशराज फिल्म्स की फिल्म 'सुलतान' की शूटिंग शुरू करेंगे। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
कपिल ने ऐली के लिए शूटिंग करना कर दिया था मुश्किल
सुनने में आया है कि 'सुलतान' के बाद सलमान एक एमोशनल लव स्टोरी पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म को सलमान की बहन अलवीरा और उनके पति अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगे।
इससे पहले खबरें आईं थी कि ये सलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' की सीक्वल होगी लेकिन खबरें गलत साबित हुईं। सुलतान के बाद अगली फिल्म के बारे में सलमान ने कहा, 'एक फिल्म है, जिसका नाम अभी तक नहीं रखा गया है। हमने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। ये एक बहुत इमोशनल लव स्टोरी है। मैं अतुल के साथ ये फिल्म कर रहा हूं। वो इसे प्रोड्यूस करेंगे।'
खबर थी कि अतुल इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर अतुल ने कहा, 'जब सब कुछ कंफर्म हो जाएगा तब हम इसकी घोषणा करेंगे।'
सलमान को एक बार फिर इमोशनल लव स्टोरी में देखना उनके फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।