Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल ने ऐली के लिए शूटिंग करना कर दिया था मुश्किल

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 04:35 PM (IST)

    ऐली अवराम जल्द ही आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ऐली ने खुलासा किया है कि कपिल सेट पर उनके लिए शूटिंग करना मुश्किल कर देते थे। दरअसल कपिल हमेशा की तरह सेट पर इतनी मस्ती करते थे कि ऐली

    मुंबई। ऐली अवराम जल्द ही आने वाली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ऐली ने खुलासा किया है कि कपिल सेट पर उनके लिए शूटिंग करना मुश्किल कर देते थे।

    'मांझी' देखने के बाद शत्रुघ्न ने कहा, ये है बिहार का 'डीएनए'

    दरअसल कपिल हमेशा की तरह सेट पर इतनी मस्ती करते थे कि ऐली खुद को हंसने से नहीं रोक पाती थी। उन्होंने बताया, 'उन्होंने मुझे बहुत बार इतना हंसाया कि मेरी आंखों में पानी आ जाता था और मेरे मेकअप आर्टिस्ट को हर बार आकर मेरा टच अप करना पड़ता था। बहुत मस्ती की और मुझे बहुत मजा आया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐली ने बताया कि एक सीन में उन्हें कपिल के किरदार से थोड़ा नाराज दिखना था लेकिन वो खुद को हंसने से रोक ही नहीं पा रही थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे शुरुआत में उस तरह के मूड में आना था। लेकिन शूट से बिलकुल पहले उन्होंने अजीबो-गरीब चेहरे बनाने शुरू कर दिए और मजाकिया अंदाज में एक लाइन कही। मैंने कहा कि क्या आप चुप होंगे? मैं हंस रही हूं। आप इस सीरियस मोड में कैसे आओगे?'

    हालांकि साथ ही ऐली को कपिल बेहद टैलेंटिड और सपोर्टिव एक्टर लगते हैं। उन्होंने फिल्म की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे निर्देशक भी बहुत सकारात्मक, विनम्र और अच्छे थे। मैं ये सोच रही थी कि हम शूटिंग कर रहे हैं या मस्ती कर रहे है?'

    'मिकी वाइरस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऐली की ये दूसरी फिल्म है। 'किस किसको प्यार करूं' 25 सितंबर को रिलीज होगी।

    हनीमून पर गए शाहिद ने मीरा के साथ पोस्ट की सेल्फी