'मांझी' देखने के बाद शत्रुघ्न ने कहा, ये है बिहार का 'डीएनए'
बॉलीवुड एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गया के दशरथ मांझी पर बनी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' की तारीफ की है। गया के रहने वाले शत्रुघ्न ने कहा, 'गया की मिट्टी के बेटे की प्रेरणादायक कहानी गर्व की बात है। ये मेरे पूर्वजों की भूमि है।' उन्होंने ये

पटना। बॉलीवुड एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गया के दशरथ मांझी पर बनी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' की तारीफ की है।
'माउंटेन मैन' के परिवार ने देखी उनपर बनी फिल्म 'मांझी'
गया के रहने वाले शत्रुघ्न ने कहा, 'गया की मिट्टी के बेटे की प्रेरणादायक कहानी गर्व की बात है। ये मेरे पूर्वजों की भूमि है।' उन्होंने ये जवाब ट्वीट मैसेज के जरिए दिया।
उन्होंने आगे कहा, 'एक दमदार, वास्तविक और सही समय पर बनाई गई इस फिल्म ने बिहार को गर्वित कर दिया है। ये बिहार के एक बेटे का असली और मजबूत डीएनए है।'
फिल्म को बिहार में मनोरंजन कर से मुक्त करने के फैसले की भी शत्रुघ्न ने तारीफ की। साथ ही उन्होंने फिल्म में लीड रोल कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जमीन से जुड़े डाइनामाइट नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस सदी की खोज हैं। राधिका आप्टे भी बहुत प्यारी और प्रशंसनीय हैं। मैं इसकी जबरदस्त सफलता की कामना करता हूं।'
<1/4>Manjhi - a dynamic, realistic and timely film of Bihari pride & the original, strong DNA of a son of Bihar.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 22, 2015
<2/4>Proud of this inspiring story of a son of the soil of Gaya, the great land of my ancestors.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 22, 2015
<3/4>#Manjhi inspires lovers of life & believers in true love for all times.I salute state govts including Bihar for giving it tax rebates.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 22, 2015
<4/4>The earthy "dynamite" @Nawazuddin_S is the discovery of the century. @radhika_apte is lovely and laudable. Wish roaring success.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 22, 2015
फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है। 
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।