Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मांझी' देखने के बाद शत्रुघ्न ने कहा, ये है बिहार का 'डीएनए'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 04:12 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गया के दशरथ मांझी पर बनी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' की तारीफ की है। गया के रहने वाले शत्रुघ्न ने कहा, 'गया की मिट्टी के बेटे की प्रेरणादायक कहानी गर्व की बात है। ये मेरे पूर्वजों की भूमि है।' उन्होंने ये

    Hero Image

    पटना। बॉलीवुड एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गया के दशरथ मांझी पर बनी फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' की तारीफ की है।

    'माउंटेन मैन' के परिवार ने देखी उनपर बनी फिल्म 'मांझी'

    गया के रहने वाले शत्रुघ्न ने कहा, 'गया की मिट्टी के बेटे की प्रेरणादायक कहानी गर्व की बात है। ये मेरे पूर्वजों की भूमि है।' उन्होंने ये जवाब ट्वीट मैसेज के जरिए दिया।

    उन्होंने आगे कहा, 'एक दमदार, वास्तविक और सही समय पर बनाई गई इस फिल्म ने बिहार को गर्वित कर दिया है। ये बिहार के एक बेटे का असली और मजबूत डीएनए है।'

    फिल्म को बिहार में मनोरंजन कर से मुक्त करने के फैसले की भी शत्रुघ्न ने तारीफ की। साथ ही उन्होंने फिल्म में लीड रोल कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जमीन से जुड़े डाइनामाइट नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस सदी की खोज हैं। राधिका आप्टे भी बहुत प्यारी और प्रशंसनीय हैं। मैं इसकी जबरदस्त सफलता की कामना करता हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है।

    सलमान खान ने 'मांझी' के लिए नवाजुद्दीन को कहा, 'गुड लक'