Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से बाहर आकर मोना के ब्वॉयफ्रेंड ने मनु पर निकाला गुस्सा!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 03:12 PM (IST)

    विक्रांत ने आगे कहा कि अगर मोना को ये पता चल जाए कि सीक्रेट रूम में मनु ने क्या कहा था, तो वो मनु को छोड़ देगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बिग बॉस के घर में इस बार मनु पंजाबी और मोनालिसा की जोड़ी काफी मशहूर हो रही है। इन दोनों की शो में नज़दीकियों ने रियल लाइफ़ में मोना और उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के बीच ग़लतफ़हमी पैदा कर दी हैं। विक्रांत ने मनु पर ये इल्ज़ाम शो में लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार के एपिसोड में विक्रांत ने एक टास्क के तहत एंट्री ली। इस टास्क में बिग बॉस ने मनु और स्वामी ओम को बैटरी बनाया था और घर वालों को अपने परिवार के लोगों से मिलने के मौक़ा दिया था। इस प्रोसेस में घर में रखी बैटरी डिस्चार्ज होती है और घर वालों को ध्यान रखना था कि बैटरी पूरी तरह खाली ना हो। इसी टास्क के दौरान विक्रांत की घर में एंट्री हुई। घर से बाहर आकर विक्रांत ने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि मोना अब ये खेल खेलने के मूड में नहीं है और शो छोड़ना चाहती है। विक्रांत ने कहा- घर के अंदर मेरा अनुभव अच्छा रहा। मैं मोना को 8 सालों से जानता हूं और ऐसा नहीं है कि उसने कुछ ऐसा किया है जो सीमा से बाहर हो या उसके नेचर के ख़िलाफ़ हो। वो इसी तरह व्यवहार करती है, लेकिन अभी तक ये मेरे साथ ही रहा है। शो में जो मोना दिख रही है, ओवरफ्रेंडली है।

    इसे भी पढ़ें- ऑस्कर अवॉर्ड्स के रास्ते पर सरबजीत और एमएस धोनी

    विक्रांत ने आगे कहा कि अगर मोना को ये पता चल जाए कि सीक्रेट रूम में मनु ने क्या कहा था, तो वो मनु को छोड़ देगी। विक्रांत का मानना है कि मनु ने ग़लतफ़हमी क्रिएट करने में बड़ा रोल निभाया है। हालांकि वो ये मानते हैं कि मनु-मनवीर ने मोना की मदद की है, पर एक दोस्ते के नाते उनके साथ था, जबकि दूसरे ने ब्वॉयफ्रेंड वाली इमेज बनाई।

    इसे भी पढ़ें- दंगल को लेकर सलमान ख़ान ने कहा, आई हेट यू आमिर

    वैसे मोना की भावनात्मक ज़रूरतों को देखते हुए मनु और मनवीर ने उन्हें नॉमिनेट किया है, ताकि वो घर से बाहर जा सकें।