Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' को लेकर सलमान ख़ान ने कहा- आई हेट यू आमिर!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 11:33 AM (IST)

    सलमान की सुल्तान भी कुश्ती के खेल पर आधारित फ़िल्म थी, जिसमें पति-पत्नी की रिलेशनशिप को कुश्ती के साथ पिरोया गया था। जबकि दंगल बाप-बेटियों की कहानी है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान इस वक़्त आमिर ख़ान से इतने जल रहे हैं, कि खुलेआम उनके लिए नफ़रत का इज़हार कर दिया है। सलमान की फ़ैमिली ने दंगल देखने के बाद उसे सुल्तान से बेहतर फ़िल्म बताया है और जब सलमान को इसका पता चला तो उनके मुंह से बस यही निकला- आई हेट यू आमिर!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आमिर ख़ान की तारीफ़ करने का सलमान का ये तरीक़ा है। सलमान ने सोशल मीडिया में इस बात का खुलासा किया, कि उनकी फ़ैमिली ने कल शाम (गुरुवार) को दंगल देखी और उन्हें लगा कि ये सुल्तान से बहुत बेहतर फ़िल्म है। इसके बाद सलमान ने कहा कि आमिर तुम्हें निजी तौर पर प्यार करता हूं, लेकिन प्रोफेशनली तुमसे नफ़रत करता हूं। बताते चलें कि सलमान की सुल्तान भी कुश्ती के खेल पर आधारित फ़िल्म थी, जिसमें पति-पत्नी की रिलेशनशिप को कुश्ती के साथ पिरोया गया था। जबकि दंगल बाप-बेटियों की कहानी है।

    इसे भी पढ़ें- आमिर ख़ान के बेटे आज़ाद के लिए बिल्कुल पसंद नहीं ये काम

    आमिर के 'दंगल' से इस शख्स का है दिलचस्प कनेक्शन, जानिए ये खास बातें

    सलमान की इस मज़ेदार ट्वीट का आमिर ने भी दिलचस्प जवाब दिया है। आमिर ने कहा- सल्लू, तु्म्हारी नफ़रत में भी मैं सिर्फ़ प्यार देखता हूं। फिर उन्होंने देहली बेली के एक गाने की ये लाइन लिखी- "I love you like I hate you".

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान की स्टाइल का ये राज़ जानकर चौंक जाएंगे

    सलमान और आमिर ख़ान की इस ट्वीटर कन्वर्सेशन से पता चलता है कि दोनों के बीच दोस्ती कितनी गहरी है। अभी तक सलमान ने दंगल के प्रमोशन के लिए कुछ नहीं लिखा, लेकिन जब लिखा तो ऐसा लिखा कि दिल ही जीत लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner