Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: सलमान ख़ान की स्टाइल का ये राज़ जानकर चौंक जाएंगे!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 07:16 PM (IST)

    सलमान को अपनी वार्डरोब हर दिन खंगालना पसंद नहीं है। वो हमेशा बिस्तर पर रखे कपड़ों की गड्डी में से ही कपड़े निकालकर पहन लेते हैं।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान को देखकर अगर आप भी उनके स्टाइल के दीवाने बन जाते हैं और सोचते हैं कि इस कूल और कैज़ुअल लुक के लिए वो अपने कपड़ों पर बड़ी रकम ख़र्च करते होंगे तो ये आपकी भूल है। सलमान जितने स्टाइलिश हैं, उनकी वॉर्ड्रोब उतनी ही सिंपल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान भले ही फैशन ब्रांड को एंडोर्स करते हों, मगर रियल लाइफ में वो अपने फ़ैशन को लेकर थोड़े भी कांशस नहीं हैं। सलमान के क़रीबी बताते हैं कि वो जिस तरह अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के छोटे से हिस्से में रहकर भी बहुत खुश रहते हैं। कुछ ऐसा ही वो अपने कपड़ों को लेकर भी हैं। सलमान के क़रीबियों का कहना कि भाई का पसंदीदा लुक टी-शर्ट और जीन्स है और रोजाना जब वो कहीं बाहर निकलते हैं तो उन्हें जो टी-शर्ट सामने रखी मिल जाती है, वो उसे पहन लेते हैं। खास तौर से उनके आयरन करने वाले ने जो कपड़े लाकर रखे होते हैं वो उनमें से ही बिना कांशस हुए टी-शर्ट उठाकर पहन लेते हैं।

    इसे भी पढ़ें- शाह रूख़ ख़ान का खुलासा, अब तक क्यों नहीं मिला नेशनल अवॉर्ड

    सलमान को अपनी वार्डरोब हर दिन खंगालना पसंद नहीं है। वो हमेशा बिस्तर पर रखे कपड़ों की गड्डी में से ही कपड़े निकालकर पहन लेते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner