शाह रूख़ का खुलासा, अब तक क्यों नहीं मिला नेशनल अवॉर्ड!
शाह रूख़ ने अवॉर्ड समारोहों की संख्या बढ़ने पर कहा कि इन दिनों अवार्ड्स की संख्या बहुत बढ़ गयी है और सारा खेल टीवी चैनलों का हो गया है।
मुंबई। शाह रुख़ ख़ान को कई अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है, लेकिन अब तक उन्होंने कोई भी नेशनल अवार्ड नहीं जीता है। इस पर शाह रुख़ कहते हैं कि उन्हें लगता है कि अब तक उन्होंने शायद अब तक ऐसी कोई परफॉर्मेंस नहीं दी है, जो इस ईनाम की हक़दार हो।
बुधवार को एक इवेंट में शाह रूख़ ने अवॉर्ड्स के लिए अपनी पसंद भी ज़ाहिर की। उन्होंने साफ़ कहा कि अवॉर्ड इकट्ठे करने का उन्हें शौक़ है। हालांकि दूसरी तरफ शाह रूख़ ने अवॉर्ड समारोहों की संख्या बढ़ने पर कहा कि इन दिनों अवार्ड्स की संख्या बहुत बढ़ गयी है और सारा खेल टीवी चैनलों का हो गया है। ख़ास बात ये है कि अवॉर्ड्स के लिए शाह रूख़ ने ये सारी बातें शाह रुख़ ने एक नए अवार्ड सेरेमनी की घोषणा करते हुए कहीं। किंग ख़ान ने मुंबईमें इंडियन एकेडेमी अवार्ड की घोषणा की। यह अवार्ड का पहला सीज़न होगा।
इसे भी पढ़ें- गोविंदा का खुलासा, सलमान क्यों नहीं करेंगे उनके साथ काम
पहला समारोह अमेरिका में होगा, जहां बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड को मिलाकर पुरुस्कार दिए जायेंगे। अब तो शाह रूख़ की बता सकते हैं कि वो इस अवॉर्ड शो के पक्ष में हैं या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।