गोविंदा ने किया खुलासा, सलमान क्यों नहीं करेंगे उनके साथ काम!
गोविंदा की बातों से लगता है कि अगर सीक्वल बना भी तो वो इसका हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि सलमान ऐसा नहीं चाहते।
मुंबई। सलमान ख़ान और गोविंदा बड़े पर्दे पर 2007 में पार्टनर बने थे, लेकिन इसके बाद ये पार्टनरशिप ऐसी टूटी की आज तक जुड़ नहीं सकी है। अपने जन्म दिन पर गोविंदा ने इस वजह का खुलासा किया है कि सलमान उनके साथ भविष्य में कभी काम क्यों नहीं करेंगे।
सलमान ख़ान और गोविंदा की फ़िल्म 'पार्टनर' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इसके सीक्वल को लेकर अक्सर ख़बरें आती रही हैं, लेकिन गोविंदा की बातों से लगता है कि अगर सीक्वल बना भी तो वो इसका हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि सलमान ऐसा नहीं चाहते। गोविंदा आज (21 दिसंबर) 54वां जन्म दिन मना रहे हैं। इस मौक़े पर चीची ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टनर में सभी ने उनका काम देखकर कहा था, कि सलमान के मुक़ाबले उन्होंने बेहतर काम किया है। इसीलिए सलमान शायद ही 'पार्टनर 2' में उनके साथ काम करें। इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में गोविंदा के अपोज़िट कटरीना कैफ़ थीं।
इसे भी पढ़ें- झूठ निकली करीना-तैमूर की वायरल फोटो, पहले भी आ चुकी हैं ऐसी तस्वीरें
गोविंदा ख़ुद भी चाहते थे कि 'पार्टनर 2' बने और इसमें वो काम करें, लेकिन फिलहाल ये मुश्किल लगता है। गोविंदा को वर्सेटाइल एक्टर माना जाता है, लेकिन एक दौर ऐसा आया जब वो सिर्फ़ कॉमेडी फ़िल्में ही कर रहे थे और उन पर कॉमिक एक्टर होने का ठप्पा लग गया। गोविंदा को इस बात का अफ़सोस आज भी है कि उन्हें किसी बड़े बैनर ने अच्छी फ़िल्म के लिए एप्रोच नहीं किया।
इसे भी पढ़ें- दर्जनों फ़िल्में करने के बाद क्यों टूटी गोविंदा-डेविड की जोड़ी
इस बारे में वो कहते हैं कि कुछ लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री से काटकर रखा। खेमे बनाकर काम करने वाले इन लोगों ने उन्हें घेरे से बाहर नहीं जाने दिया। गोविंदा कहते हैं कि कम पढ़े-लिखे हैं, जिसका फ़ायदा कुछ लोगों ने उठाया। गोविंदा आजकल फ़िल्मों के निर्माण में उतर पड़े हैं और उनकी फ़िल्म आ गया हीरो आने वाली है। वैसे गोविंदा कहते हैं कि सुनील शेट्टी ने उनकी काफी मदद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।