बर्थडे: दर्जनों फ़िल्में साथ करने वाली डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी क्यों टूटी?
गोविंदा की माने तो डेविड उनके लिए सिर्फ एक निर्देशक नहीं थे। वो दोस्त से बढ़कर परिवार के सदस्य की तरह थे लेकिन इस घटना के बाद डेविड कभी उनका सामना नहीं कर पाए।
मुंबई। किसी ज़माने में डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी का कोई मुकाबला नहीं था। इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं लेकिन एक समय के बाद दोनों में झगड़ा हो गया और अब तो सात साल से भी ज्यादा हो गए हैं कि दोनों में बातचीत बंद है।
ये खबरें तो पहले से ही थी कि डेविड और गोविंदा के बीच अब पहले जैसे रिश्ते नहीं रहे लेकिन दोनों ने कभी भी अपने मनमुटाव के बारे में खुल कर नहीं बोला था। लेकिन, हाल ही में जागरण डॉट कॉम से एक बातचीत में गोविंदा ने इस बाबत पूरी कहानी बयां की है- " 6 से 7 साल हो गए डेविड से मेरी बात नहीं हुयी, एक दिन उन्होंने मेरे सेक्रेटरी को कहा था कि जाओ गोविंदा से कहो की अब वो हीरो नहीं रह गए। उन्हें जो भी काम छोटा-मोटा मिल रहा है कर लें। जब डेविड ये कह रहें थे तो मैं ये बात सुन रहा था क्योंकि मेरे सेक्रेटरी का फोन ऑन था। डेविड ने जब मेरे लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया तो मैं न सिर्फ भौचक्का हो गया बल्कि बुरी तरह से हर्ट हो गया। मुझे समझ नहीं आया कि डेविड ने ऐसा क्यों कहा। ये सारी बाते मैंने खुद सुनी क्यूंकि मैंने ही अपने सेक्रेटरी को कहा था कि जिस समय तुम डेविड से तुम बात करोगे, अपना फोन ऑन रखना।"
तस्वीरें : आखिर क्यों अधूरा रह गया गोविंदा और इस अभिनेत्री का प्यार
गोविंदा की माने तो डेविड उनके लिए सिर्फ एक निर्देशक नहीं थे। वो दोस्त से बढ़कर परिवार के सदस्य की तरह थे लेकिन इस घटना के बाद डेविड कभी उनका सामना नहीं कर पाए। मालूम हो कि राजा बाबू, कुली नंबर1, साजन चले ससुराल, हीरो नम्बर1, जोड़ी नम्बर1 और पार्टनर सहित कई फिल्मों में डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी ने कमाल दिखाया है। लोग तो डेविड धवन के स्टार बेटे को छोटा गोविंदा कह कर भी पुकारते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।